अधिकारियों के फोन में मिला इजराइली एनएसओ स्पाइवेयर: फलस्तीन

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:15 IST2021-11-11T20:15:57+5:302021-11-11T20:15:57+5:30

Israeli NSO spyware found in officials' phones: Palestine | अधिकारियों के फोन में मिला इजराइली एनएसओ स्पाइवेयर: फलस्तीन

अधिकारियों के फोन में मिला इजराइली एनएसओ स्पाइवेयर: फलस्तीन

यरूशलम, 11 नवंबर (एपी) फलस्तीन के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने तीन वरिष्ठ अधिकारियों के फोन पर इजराइली कंपनी एनएसओ समूह द्वारा विकसित स्पाइवेयर का पता लगाया है और इजराइल पर सैन्य-ग्रेड ‘पेगासस सॉफ्टवेयर’ का उपयोग करने का आरोप लगाया है।

एनएसओ के खिलाफ फलस्तीन के ये आरोप तब सामने आए है जब इजराइली फर्म ने स्वीकार किया कि उसने अमेरिका के आरोपों के मद्देनजर अपने मुख्य कार्यकारी की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। अमेरिका ने आरोप लगाये गये थे कि उसके स्पाइवेयर का इस्तेमाल दुनियाभर की दमनकारी सरकारों द्वारा किया गया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में फलस्तीन के छह मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के फोन पर सॉफ्टवेयर का पता चला था, जिनमें से तीन नागरिक समाज संगठनों के लिए काम करते थे जिन्हें इजराइल ने विवादास्पद रूप से आतंकवादी समूहों के रूप में बताया था।

इजराइली अधिकारियों से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। एनएसओ समूह ने इन आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपने ग्राहकों का खुलासा नहीं करता है और उनके द्वारा लक्षित व्यक्तियों के बारे में जानकारी नहीं रखता है।

राजनीतिक मामलों के सहायक फलस्तीनी विदेश मंत्री अहमद अल-डीक ने कहा कि एक ‘‘पेशेवर फलस्तीनी संस्थान’’ ने कई फोन का निरीक्षण किया और उनमें से तीन पर पेगासस का पता लगाया।

टोरंटो विश्वविद्यालय में सिटीजन प्रयोगशाला के सुरक्षा शोधकर्ताओं और एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा कार्यकर्ताओं के फोन की हैकिंग की स्वतंत्र रूप से पुष्टि की गई थी। एमनेस्टी ने कहा कि उसे विदेश मंत्रालय के निष्कर्षों की पुष्टि करने के लिए नहीं कहा गया है।

अल-डीक ने कहा, ‘‘हमें 100 प्रतिशत यकीन है कि ये तीनों फोन हैक किए गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये फोन वरिष्ठ अधिकारियों के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli NSO spyware found in officials' phones: Palestine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे