Israel-Hamas War: इजराइल के मंत्री ने ईरान को मिटा देने की धमकी दी, कहा- 'दुश्मन देख ले कि गाजा में क्या हो रहा है'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 23, 2023 15:38 IST2023-10-23T15:37:10+5:302023-10-23T15:38:40+5:30

इजराइल के अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बरकत ने ईरान और लेबनान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हमास के खिलाफ जारी जंग में दखल देने की कोशिश इन दोनों देशों को भारी पड़ेगी।

Israeli minister threatened to destroy Iran said enemy should see what is happening in Gaza | Israel-Hamas War: इजराइल के मंत्री ने ईरान को मिटा देने की धमकी दी, कहा- 'दुश्मन देख ले कि गाजा में क्या हो रहा है'

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खोमैनी (फाइल फोटो)

Highlightsइजरायली मंत्री ने 'ईरान को धरती से मिटा देने' की धमकी दी कहा, "इज़राइल के पास हमारे दुश्मनों के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश हैहम उनसे कह रहे हैं, देखिए गाजा में क्या हो रहा है

Israel-Hamas War: हमास से जारी संघर्ष के बीच इजरायली मंत्री ने 'ईरान को धरती से मिटा देने' की धमकी दी है। इजराइल के अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बरकत ने ईरान और लेबनान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि हमास के खिलाफ जारी जंग में दखल देने की कोशिश इन दोनों देशों को भारी पड़ेगी।

डेली मेल के साथ एक साक्षात्कार में, इजराइल के अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बरकत ने कहा कि अगर हिजबुल्लाह ने हमास के साथ चल रहे संघर्ष के दौरान उत्तर से शत्रुता शुरू की तो इजराइल उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा। बरकत ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हिजबुल्लाह के किसी भी आक्रामक कदम को इजराइल द्वारा ईरान की ओर से किया गया एक सुनियोजित हमला माना जाएगा।

उन्होंने कहा, "ईरान की रणनीति कई मोर्चों पर इज़राइल का सामना करने की है। अगर हम इज़राइल को निशाना बनाने के किसी इरादे को समझते हैं, तो हमारी प्रतिक्रिया उन विशिष्ट मोर्चों तक सीमित नहीं होगी। इसके बजाय, हम प्राथमिक स्रोत से निपटेंगे जो कि ईरान है।"

 नीर बरकत ने कहा, "इज़राइल के पास हमारे दुश्मनों के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश है। हम उनसे कह रहे हैं, देखिए गाजा में क्या हो रहा है। अगर आप हम पर हमला करेंगे तो आपके साथ भी यही व्यवहार किया जाएगा। हम आपको धरती से मिटा देंगे।"

बता दें कि हमास को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा इजराइली अभियान जारी है। इजराइली युद्धक विमानों ने 23 अक्टूबर को भी पूरे गाजा पट्टी के साथ-साथ सीरिया के दो हवाई अड्डों और हमास के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कथित तौर पर उग्रवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक मस्जिद को निशाना बनाया है।

इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश गाजा में हमले तेज कर रहा है और जमीनी हमले भी किये जाने की संभावना बढ़ रही है । इजराइल और हमास के बीच संघर्ष 16 दिन से जारी है और दोनों पक्षों के बीच हो चुके पांच गाजा युद्धों में सबसे घातक है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या कम से कम 4,651 तक पहुंच गई है, जबकि घेरेबंदी वाले क्षेत्र में 14,254 अन्य लोग घायल हुए हैं। 

Web Title: Israeli minister threatened to destroy Iran said enemy should see what is happening in Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे