गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों पर किए हमले

By भाषा | Updated: November 15, 2020 14:36 IST2020-11-15T14:36:39+5:302020-11-15T14:36:39+5:30

Israeli forces attack Hamas bases after rockets fired from Gaza Strip | गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों पर किए हमले

गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों पर किए हमले

यरूशलम,15 नवंबर (एपी) इजराइली सेना ने कहा है कि फलस्तीनी भूभाग से उसकी सीमा पर दो रॉकेट दागे जाने के बाद उसने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर रविवार सुबह हमले किए।

सेना ने एक बयान में कहा कि लडाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और टैंकों ने हमास के भूमिगत ढांचों और सैन्य चौकियों को निशाना बनाया।

बयान में कहा गया कि इजराइल में दो रॉकेट दागे गए, जिनमें से एक अश्दोद शहर में और दूसरा मध्य इजराइल में गिरा।

इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। सेना ने कहा कि रॉकेट खुले इलाके में गिरे। हमास की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli forces attack Hamas bases after rockets fired from Gaza Strip

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे