इजराइली विशेषज्ञों ने प्राचीन यहूदी धार्मिक पांडुलिपियों का पता लगाया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:06 IST2021-03-16T16:06:37+5:302021-03-16T16:06:37+5:30

Israeli experts trace ancient Jewish religious manuscripts | इजराइली विशेषज्ञों ने प्राचीन यहूदी धार्मिक पांडुलिपियों का पता लगाया

इजराइली विशेषज्ञों ने प्राचीन यहूदी धार्मिक पांडुलिपियों का पता लगाया

यरूशलम, 16 मार्च (एपी) इजराइली पुरातत्व विज्ञानियों ने एक रेगिस्तानी गुफा में दर्जनों प्राचीन यहूदी धार्मिक पांडुलिपियों के अंश की खोज करने की मंगलवार को घोषणा की।

माना जाता है कि करीब 1900 साल पहले रोम के खिलाफ हुए यहूदी विद्रोह के दौरान इन्हें छिपाया गया था।

प्राचीन वस्तु प्राधिकार के मुताबिक इन पांडुलिपियों पर बाइबिल संबंधी यूनानी भाषा में शब्द लिखे हुए हैं। रेडियो कार्बन पद्धति से इसके दूसरी सदी के होने का पता चला है।

यरूशलम के दक्षिणी हिस्से में स्थित रेगिस्तान में पुरातात्विक खुदाई के दौरान पिछले 60 साल में मिली यह प्रथम पांडुलिपियां हैं।

समझा जाता है कि यह ‘द केव ऑफ हॉरर’ (खौफनाक गुफा) स्थल पर पाये गये चर्म पत्र लेखों से संबद्ध है। उन पर 40 लोगों के नाम दर्ज हैं, जिनके नर कंकाल 1960 के दशक के दौरान खुदाई में मिले थे।

यह गुफा यरूशलम के दक्षिण में स्थित जूडियन रेगिस्तान के खड्ड में स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli experts trace ancient Jewish religious manuscripts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे