Israel-Hamas War: इजराइली सेना का दावा- हमास ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 16, 2023 15:29 IST2023-10-16T15:27:54+5:302023-10-16T15:29:15+5:30

सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने सोमवार को बताया कि हमास और अन्य फलस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है। इज़रायली सेना ने रविवार को संख्या 155 बताई थी।

Israeli Army claims-Hamas has taken 199 people hostage in Gaza | Israel-Hamas War: इजराइली सेना का दावा- हमास ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है

हमास के लड़ाके (फाइल फोटो)

Highlightsआतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है- इजराइली सेना सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने सोमवार को बताया बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने कहा है कि हमास और अन्य फलस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा में 199 लोगों को बंधक बना रखा है और यह संख्या पिछले अनुमानों से अधिक है। सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागारी ने सोमवार को बताया कि बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या बंधकों की इस संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि ये बंधक किसकी कैद में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से अधिकतर लोगों को गाजा पर शासन करने वाले हमास आतंकवादी समूह ने बंधक बनाया है। 

इज़रायली सेना ने रविवार को संख्या 155 बताई थी। हागारी ने रविवार की ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि सहायता और जानकारी प्रदान करने के लिए अधिकारियों ने बंधकों के परिवारों से संपर्क किया था।

बता दें कि पिछले दिनों हमास की तरफ से कहा गया था कि इजराइल के हवाई हमले में 13 बंधकों की मौत हो गई है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने हमास से सभी बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करने की अपील की और इजराइल से गाजा पट्टी में नागरिकों तक त्वरित और निर्बाध मानवीय मदद पहुंचाने की अनुमति देने का आग्रह किया। 

हमास शासित गाजा पट्टी में लगभग 23 लाख लोग रहते हैं, जहां पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है। फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ जारी युद्ध के चलते इजराइल ने गाजा पट्टी में भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी है। गाजा में इंजराइल लगातार हवाई हमले भी कर रहा है जिसमें  अब तक 2500 लोगों के मारे जाने का अनुमान है।

गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा में 455 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं और 856 लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजराइल ने कहा है कि 7 अक्टूबर को किए गए गए  आतंकी हमले के जिम्मेदार हमास को जब तक पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता तब तक सैन्य अभियान नहीं रुकेगा।

Web Title: Israeli Army claims-Hamas has taken 199 people hostage in Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे