फलस्तीन को कोरोना वायरस टीके प्रदान करेगा इजराइल
By भाषा | Updated: January 31, 2021 16:21 IST2021-01-31T16:21:09+5:302021-01-31T16:21:09+5:30

फलस्तीन को कोरोना वायरस टीके प्रदान करेगा इजराइल
यरुशलम, 31 जनवरी (एपी) इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज के कार्यालय ने कहा है कि फलस्तीन में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के लिये कोरोना वायरस टीकों की पांच हजार खुराकें भेजने को लेकर इजराइल सहमत हो गया है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब इजराइल ने फलस्तीन को टीके देने को लेकर पुष्टि की है।
फलस्तीन को टीके मुहैया नहीं कराने को लेकर इजराइल संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और मानवाधिकार समूहों की ओर से आलोचना का सामना कर रहा था। इजराइल ने कहा था कि वह इसके लिये जिम्मेदार नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनियों फाइजर और मॉडर्ना के साथ खरीद समझौता होने के बाद इजराइल में लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं।
फलस्तीन में टीकाकरण कार्यक्रम अभी शुरू नहीं हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।