इजराइल ने साइबर निर्यात पर निगरानी में कड़ाई की

By भाषा | Updated: December 7, 2021 00:05 IST2021-12-07T00:05:49+5:302021-12-07T00:05:49+5:30

Israel tightens surveillance on cyber exports | इजराइल ने साइबर निर्यात पर निगरानी में कड़ाई की

इजराइल ने साइबर निर्यात पर निगरानी में कड़ाई की

यरुशलम, छह दिसंबर (एपी) इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह साइबर निर्यात पर निगरानी और कड़ी करेगा।

यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब इजराइल की स्पाईवेयर कंपनी एनएसओ समूह से संबंधित कई खुलासे हो रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि जो देश इजराइली साइबर तकनीक खरीदेंगे उन्हें एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे उस उत्पाद का प्रयोग ‘‘आतंकवादी गतिविधियों और गंभीर अपराधों को रोकन की जांच के लिए ही करेंगे।’’

मंत्रालय ने कहा कि जो देश इसका उल्लंघन करेंगे उन पर प्रतिबंध लगया जा सकता है जिसमें साइबर प्रणाली को सीमित करना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel tightens surveillance on cyber exports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे