Israel releases footage Yahya Sinwar: मौत से डर?, परिवार संग बंकर में छिपा था हमास नेता याहया सिनवार, आईडीएफ ने जारी किया वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 20, 2024 10:59 IST2024-10-20T10:48:56+5:302024-10-20T10:59:39+5:30

Israel releases footage Yahya Sinwar:1200 से अधिक इजरायली नागरिकों को मार डाला और इजरायल और हमास के बीच पूर्ण युद्ध का कारण बना।

Israel releases new footage of ex-Hamas chief Yahya Sinwar before Oct 7 attack see watch video IDF attacks | Israel releases footage Yahya Sinwar: मौत से डर?, परिवार संग बंकर में छिपा था हमास नेता याहया सिनवार, आईडीएफ ने जारी किया वीडियो

file photo

HighlightsIsrael releases footage Yahya Sinwar: पत्नी और बच्चों के साथ एक भूमिगत सुरंग में चलते हुए दिखाया गया है।Israel releases footage Yahya Sinwar: आतंकवादी हमलों से कुछ घंटे पहले हमास सुरंगों में भूमिगत दिख रहा है।Israel releases footage Yahya Sinwar: याहया सिनवार की मौत का दावा करने के बाद एक वीडियो फुटेज जारी किया।

Israel releases footage Yahya Sinwar: इज़राइल ने नया वीडियो फुटेज जारी किया है। हमास नेता याहया सिनवार 7 अक्टूबर, 2023 के आतंकवादी हमलों से कुछ घंटे पहले हमास सुरंगों में भूमिगत दिख रहा है। इजरायली सेना ने अब मारे गए हमास नेता सिनवार का नया फुटेज जारी किया है। इजरायल पर हमले से पहले रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में सिनवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक भूमिगत सुरंग में चलते हुए दिखाया गया है। सिनवार उस हमले का मास्टरमाइंड था, जिसने 1,200 से अधिक इजरायली नागरिकों को मार डाला और इजरायल और हमास के बीच पूर्ण युद्ध का कारण बना।

इजराइल ने हमास के नेता याहया सिनवार की मौत का दावा करने के बाद एक वीडियो फुटेज जारी किया है, जिसमें वह कथित तौर पर फलस्तीन में बम गिरने से तबाह हुए एक मकान में घायल अवस्था में बैठा हुआ दिख रहा है जबकि एक ड्रोन उसकी वीडियो बना रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो सिनवार की मौत से कुछ देर पहले का है।

इजराइल के लिए यह एक जीत की तरह है, जिसका मानना है कि सात अक्टूबर के हमले का मुख्य योजनाकार सिनवार वीडियो में घायल और बेबस दिखाई दे रहा है। लेकिन कई अरब और मुस्लिम बहुल देशों के लोगों को इस धूलभरी धुंधली वीडियो में एक ऐसा बहादुर व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो अंत तक लड़ते-लड़ते शहीद हो गया।

इस वीडियो के साथ-साथ सिनवार के एक भाषण के कुछ अंश भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह युद्ध के मैदान में लड़ते-लड़ते मरना पसंद करेंगे। मिस्र के एक पत्रकार ओसामा गवीश ने सोशल मीडिया पर लिखा, “याहया सिनवार के जीवन के अंतिम पलों का वीडियो जारी करके कब्जाधारी इजराइल ने उनका जीवन उनके हत्यारों की तुलना में बड़ा बना दिया।”

गाजा में सिनवार की मौत को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ लोगों ने सिनवार की मौत पर शोक जताया जबकि कुछ ने राहत की भावना प्रकट करते हुए उम्मीद जताई की अब सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमले के बाद शुरू हुए विनाशकारी युद्ध का अंत हो जाएगा। कहा जाता है कि हमास को इजराइल पर हमला करने का निर्देश सिनवार ने ही दिया था।

सिनवार की मौत के तीन दिन बाद इजराइल की सेना ने दक्षिणी गाजा में पर्चे छोड़े। इन पर्चों में सिनवार की एक और तस्वीर दिखायी गयी, जिसमें वह कथित तौर पर एक कुर्सी पर मृत पड़ा था, उसकी उंगली कटी हुई थी और सिर से रक्तस्राव हो रहा था। पर्चे में लिखा था, "सिनवार ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह एक अंधेरी जगह में छिप गया और डरकर भागते समय मारा गया।"

इस्तांबुल में स्थित थिंक टैंक फलीस्तीनी डायलॉग ग्रुप के प्रमुख सादिक अबू आमेर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पहली पंक्ति का कोई फलीस्तीनी नेता सिनवार की तरह टकराव में मारा गया।” हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की मौत ईरान में होटल के कमरे में हुई थी जबकि लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के नेता हसन नसरल्लाह ने भूमिगत बंकर में दर्जनों बड़े बम धमाकों के बाद दम तोड़ दिया था।

दोनों के विपरीत सिनवार की मृत्यु इजराइली सेना से लड़ते समय हुई। हमास के मुख्य समर्थक ईरान ने एक कदम और आगे बढ़कर सिनवार की मौत की तुलना ईरान के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की मृत्यु से की। ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सद्दाम को एक भूमिगत बंकर से घसीटते हुए बाहर निकाला गया था।

 “वह हथियारबंद होने के बावजूद गिड़गिड़ा रहा था।” जबकि दूसरी ओर, सिनवार की मौत “दुश्मन से लड़ते हुए हुई।” हमास नेता याह्या सिनवार की मौत निस्संदेह हमास के खिलाफ इजराइल के एक साल से चले आ रहे युद्ध में एक निर्णायक क्षण है। वह दक्षिणी इजराइल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए भीषण हमले के प्रमुख षड्यंत्रकारियों में से एक था। लेकिन यह एक निर्णायक मोड़ है?

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार की हत्या, जो लंबे समय से इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) का एक प्रमुख उद्देश्य था, युद्ध के ‘‘अंत की शुरुआत’’ का संकेत देगी। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। वास्तव में, पूर्व रक्षा मंत्री और युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गेंट्ज़ ने कहा कि आईडीएफ गाजा में ‘‘आने वाले वर्षों तक’’ काम करना जारी रखेगा। 

Web Title: Israel releases new footage of ex-Hamas chief Yahya Sinwar before Oct 7 attack see watch video IDF attacks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे