Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में इंटरनेट बंद करने के बाद जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में इजराइल, पैदल सेना और टैंक तैयार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 28, 2023 01:31 PM2023-10-28T13:31:50+5:302023-10-28T13:32:54+5:30

पैदल सेना, लड़ाकू इंजीनियरिंग बल और टैंक गाजा पट्टी के अंदर बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार रात उत्तरी गाजा पट्टी में लगभग 150 भूमिगत ठिकानों पर हमला किया।

Israel preparing to launch ground offensive after shutting down internet in Gaza Strip Israel-Hamas War | Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में इंटरनेट बंद करने के बाद जमीनी आक्रमण शुरू करने की तैयारी में इजराइल, पैदल सेना और टैंक तैयार

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं3 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया हैगाजा पट्टी में लगभग 150 भूमिगत ठिकानों पर हमला किया

Israel-Hamas War: इजराइल के रक्षा बलों का कहना है कि  गाजा पट्टी में उनके रात भर के जमीनी अभियान में सैनिकों और हमास आतंकवादियों के बीच झड़पें हुईं। इन टकरावों के दौरान किसी भी सैनिक के घायल होने की सूचना नहीं है।  आईडीएफ ने कहा है कि सुनियोजित जमीनी हमले में वह हमास के कई आतंकवादियों को खत्म करने में कामयाब रहे और आतंकवादी समूह से संबंधित बुनियादी ढांचे को भी नष्ट कर दिया।

हालांकि आईडीएफ ने इस ऑपरेशन को पूर्ण जमीनी आक्रमण के बजाए विस्तारित जमीनी गतिविधि कहा है। पैदल सेना, लड़ाकू इंजीनियरिंग बल और टैंक गाजा पट्टी के अंदर बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार रात उत्तरी गाजा पट्टी में लगभग 150 भूमिगत ठिकानों पर हमला किया। हमले के दौरान, आतंकवादी संगठन हमास के लड़ाकू सुरंगों, भूमिगत युद्ध स्थानों और अन्य भूमिगत आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया। इजरायली लड़ाकू विमानों ने हमास के एरियल एरे के प्रमुख असेम अबू रकाबा पर भी हमला किया। अबू रकाबा को ही इजराइल 7 अक्टूबर को किए हमलों के लिए जिम्मेदार मानता है।

इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। इजराइल ने शुक्रवार रात से गाजा पर हवाई और जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं। इजराइल की सेना ने कहा कि वह क्षेत्र में जमीनी अभियान ‘‘व्यापक’’ कर रही है। सेना की यह घोषणा इस बात का संकेत देती है कि वह गाजा पर संपूर्ण आक्रमण के नजदीक पहुंच रही है।

संचार ठप होने का तात्पर्य यह है कि हमले में लोगों के मारे जाने और जमीनी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी। हालांकि, क्षेत्र में कुछ सैटेलाइट फोन काम कर रहे हैं। गाजा एक सप्ताह से बिजली नहीं होने से अंधेरे में डूबा हुआ है। रेड क्रिसेंट ने कहा कि वह चिकित्सा दलों से संपर्क नहीं कर पा रहा है और निवासी एम्बुलेंस सेवा को फोन नहीं कर पा रहे हैं। 

Web Title: Israel preparing to launch ground offensive after shutting down internet in Gaza Strip Israel-Hamas War

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे