Israel-Palestine conflict: आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं इजराइल के सैनिक, हिजबुल्ला के शामिल होने से लंबी खिंच सकती है जंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2023 16:05 IST2023-10-08T16:04:16+5:302023-10-08T16:05:56+5:30

इजराइल ने कहा है कि ये जंग लंबी चल सकती है। दरअसल रविवार को लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी एक विवादित इलाके में इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला कर दिया जिससे इस संघर्ष के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गयी है।

Israel-Palestine conflict Israeli soldiers are fighting Hamas terrorists at eight places | Israel-Palestine conflict: आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं इजराइल के सैनिक, हिजबुल्ला के शामिल होने से लंबी खिंच सकती है जंग

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं इजराइल के सैनिकहमास का साथ देने के लिए लड़ाई में हिजबुल्ला भी कूदानेतन्याहू बोले- इस काले दिन का बदला लेंगे

Israel-Palestine conflict: इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के अप्रत्याशित हमले के एक दिन बाद रविवार को इजराइली सेना ने बताया कि उसके सैनिक आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं।  इजराइली सेना ने बताया कि उसने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारतें ढेर कर दीं। 

इस बीच इजराइल ने कहा है कि ये जंग लंबी चल सकती है। दरअसल  रविवार को लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने भी एक विवादित इलाके में इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला कर दिया जिससे इस संघर्ष के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गयी है।  इजराइल की उत्तरी सीमा पर इस हमले से उसके एक कट्टर शत्रु के युद्ध में शामिल होने का खतरा पैदा हो गया है जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है। हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक विवादित इलाके में हिजबुल्ला के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए। 

यही नहीं इजराइल के नागरिकों पर अन्य देशों में भी हमले हो रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में दो इजरायली पर्यटकों और एक मिस्री पर्यटक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बता दें कि हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गयी । इजराइली टेलीविजन ने बंधक या लापता इजराइलियों के रिश्तेदारों की कई वीडियो प्रसारित की जो अपने प्रियजनों की जान जोखिम में होने के बीच मदद की गुहार लगाते हुए दिखे।

इजराइल के इस हमले का बदला लेने के संकल्प और हिजबुल्ला के हमलों के कारण इस संघर्ष के गहराने का खतरा बढ़ गया है। इजराइल और हिजबुल्ला कट्टर शत्रु हैं और दोनों ने पहले भी कई बार युद्ध लड़ा है। वर्ष 2006 में 34 दिन तक चले संघर्ष में लेबनान में 1,200 और इजराइल में 160 लोग मारे गए थे। इजराइल की उत्तरी सीमा पर महीनों से तनाव बना हुआ है। 

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने शनिवार रात को टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि इजराइली सेना हमास की युद्ध क्षमताओं को खत्म करने के लिए हरसंभव उपाय का इस्तेमाल करेगी और इस काले दिन का बदला लेगी। उन्होंने आगाह किया कि इस युद्ध में वक्त लगेगा। यह मुश्किल होगा। उन्होंने गाजा के निवासियों से कहा कि अब वहां से निकल जाओ। रात होने के बाद गाजा में इजराइली हमले तेज हो गए। बड़े-बड़े विस्फोटों के जरिये कई रिहायशी इमारतें ढहा दी गईं। 

Web Title: Israel-Palestine conflict Israeli soldiers are fighting Hamas terrorists at eight places

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे