इजराइल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में फाइजर के प्रमुख को किया सम्मानित
By भाषा | Updated: April 15, 2021 08:49 IST2021-04-15T08:49:18+5:302021-04-15T08:49:18+5:30

इजराइल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में फाइजर के प्रमुख को किया सम्मानित
यरुशलम, 15 अप्रैल (एपी) इजराइल ने बुधवार को अपने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी फाइजर इंक के मुख्य कार्यकारी को सम्मानित किया और उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया जिसके कारण देश को दुनिया के सबसे अधिक सफल टीकाकरण अभियानों में से एक चलाने में मदद मिली।
राष्ट्रीय टीवी पर यरुशलम में आयोजित इजराइल के मुख्य स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दवा कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बुर्ला का रिकॉर्ड किया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया।
वीडियो संदेश में बुर्ला ने कहा, ‘‘साथ मिलकर हम यह साबित कर सकते हैं कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण कर कोविड-19 महामारी को हराया जा सकता है और लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।’’
बुर्ला यूनान में यहूदी नरसंहार से बचे माता-पिता की संतान हैं और यहूदी समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें आमंत्रित किया गया लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।