Israel-Hamas War: इजराइल के नागरिकों के लिए 'वीजा छूट', अब बिना वीजा 90 दिन अमेरिका की यात्रा करेंगे, जानें प्रोसेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2023 04:05 PM2023-10-20T16:05:39+5:302023-10-20T16:06:48+5:30

Israel-Hamas War:  कार्यक्रम में 40 से ज्यादा यूरोपीय और एशियाई देशों को शामिल किया गया है, जिनके नागरिक बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा कर सकते

Israel-Hamas War 'Visa exemption' for Israeli citizens now they can travel to America for 90 days without visa know | Israel-Hamas War: इजराइल के नागरिकों के लिए 'वीजा छूट', अब बिना वीजा 90 दिन अमेरिका की यात्रा करेंगे, जानें प्रोसेस

file photo

Highlightsइजराइल के नागरिक 30 नवंबर से बिना वीजा के अमेरिका की यात्रा शुरू कर सकते हैं।इजराइल के नागरिकों को पहले ‘‘इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम फॉर ट्रैवल ऑथराइजेशन’’ में पंजीकरण कराना होगा।इस प्रक्रिया में 72 घंटे तक का समय लग सकता है।

Israel-Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध के मद्देनजर अमेरिका ने बृहस्पतिवार को इजराइल के नागरिकों के लिए 'वीजा छूट' कार्यक्रम शुरू किया जिसके तहत 90 दिन या उससे कम समय के लिए अमेरिका की यात्रा के इच्छुक इजराइली नागरिक वीजा आवेदन किए बिना अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे।

अमेरिका ने 27 सितंबर को घोषणा की थी कि वह इजरायल को 'वीजा छूट' कार्यक्रम में शामिल कर रहा है। इस कार्यक्रम में 40 से ज्यादा यूरोपीय और एशियाई देशों को शामिल किया गया है, जिनके नागरिक बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। अमेरिका ने पहले कहा था कि इजराइल के नागरिक 30 नवंबर से बिना वीजा के अमेरिका की यात्रा शुरू कर सकते हैं।

लेकिन आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अब यह कार्यक्रम बृहस्पतिवार से शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति में समयसीमा में बदलाव का कोई कारण नहीं बताया। इस कार्यक्रम के तहत इजराइल के नागरिकों को पहले ‘‘इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम फॉर ट्रैवल ऑथराइजेशन’’ में पंजीकरण कराना होगा।

आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने समाचार विज्ञप्ति में कहा कि यह एक स्वचालित प्रणाली है, जो यह निर्धारित करने में मदद करती है कि व्यक्ति यात्रा करने का पात्र है या नहीं। इस प्रक्रिया में 72 घंटे तक का समय लग सकता है।

फिर वह व्यक्ति अमेरिका की यात्रा कर सकता है। मंत्रालय ने कहा कि पात्रता के लिए इजराइली नागरिक के पास बायोमीट्रिक मानकों वाला पासपोर्ट होना चाहिए। जिन लोगों के पास ऐसा पासपोर्ट नहीं है उन्हें अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करना होगा। 

Web Title: Israel-Hamas War 'Visa exemption' for Israeli citizens now they can travel to America for 90 days without visa know

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे