Israel Hamas War: क्या इजराइल के समर्थन में अपनी सेना भी भेजेगा अमेरिका? जानिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने क्या जवाब दिया
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 30, 2023 14:53 IST2023-10-30T14:51:13+5:302023-10-30T14:53:09+5:30
अमेरिका की स्थिति स्पष्ट करते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा संघर्ष के बीच वाशिंगटन का इजरायल या गाजा में सेना भेजने का "बिल्कुल कोई इरादा नहीं" है।

(फाइल फोटो)
Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच युद्ध क्षेत्र में अपने सैनिक भेजने के सवाल पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने जवाब दिया है। इजरायल या गाजा में सेना भेजने के बारे में अमेरिका की स्थिति स्पष्ट करते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा संघर्ष के बीच वाशिंगटन का इजरायल या गाजा में सेना भेजने का "बिल्कुल कोई इरादा नहीं" है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ये भी कहा कि वह नागरिकों की सुरक्षा की वकालत करते हुए इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार का भी समर्थन करती हैं।
इस बीच गाजा में इजराइल का अभियान तेज होता जा रहा है। इजराइली सेना और उसके बख्तरबंद वाहन सोमवार को उत्तरी गाजा पट्टी के और अंदरुनी इलाकों तक पहुंच गए जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र और चिकित्सा कर्मियों ने आगाह किया कि अस्पतालों के नजदीक हवाई हमले किए जा रहे हैं जहां हजारों घायलों के साथ ही हजारों फलस्तीनी नागरिकों ने शरण ली हुई है। जमीनी आक्रमण में यह तेजी तब आयी है जब एक दिन पहले खाद्य सामग्री, दवा और अन्य सामान लेकर 33 ट्रकों ने मिस्र से गाजा में प्रवेश किया।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या 8,000 के पार चली गयी है जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इजराइली सैनिक उत्तरी गाजा में अंदरुनी इलाकों तक घुस गए हैं। सेना द्वारा सोमवार को जारी वीडियो में बख्तरबंद वाहनों को इमारतों के बीच से गुजरते हुए और सैनिकों को एक मकान के भीतर कमान संभालते हुए देखा गया। अभी सटीक स्थान के बारे में नहीं पता चला है लेकिन शनिवार को सेना द्वारा जारी फुटेज में सैनिकों को गाजा की उत्तरी सीमा की बाड़बंदी के समीप सुनसान रेतीले स्थानों से गुजरते हुए देखा गया।
सेना ने सोमवार को कहा कि उसके सैनिकों ने रात भर में इमारतों और सुरंगों के भीतर से हमला करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया और हवाई हमलों में एक इमारत को ध्वस्त कर दिया गया जिसका इस्तेमाल हमास कर रहा था। उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उसने आतंकवादियों के 600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है जिसमें हथियार डिपो और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग स्थल भी शामिल हैं।