Israel-Hamas War: सात इजराइली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल, हिजबुल्ला समूह ने की बड़ी कार्रवाई, इजराइली सेना ने कहा-लेबनान से 15 रॉकेट हमलों की पहचान की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 13, 2023 11:22 IST2023-11-13T11:21:34+5:302023-11-13T11:22:31+5:30
Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि आज उत्तरी इजराइल के मनारा क्षेत्र में मोर्टार हमले के परिणामस्वरूप आईडीएफ के सात सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए।

file photo
Israel-Hamas War: लेबनान के हिजबुल्ला समूह के हमलों में सात इजराइली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गए। इजराइली सेना और बचाव सेवाओं ने यह जानकारी दी। ये घटनाक्रम उस वक्त हुआ, जब लेबनान-इजराइल सीमा पर ईरान समर्थित समूह और इजराइली सेना के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है, जिससे मध्यपूर्व के मौजूदा युद्ध के दूसरे मोर्चे में फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि आज उत्तरी इजराइल के मनारा क्षेत्र में मोर्टार हमले के परिणामस्वरूप आईडीएफ के सात सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए। इजराइली बचाव सेवाओं ने स्थान की पहचान साझा किए बिना कहा कि रॉकेट हमलों से 10 आम लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने पिछले एक घंटे में लेबनान से 15 रॉकेट हमलों की पहचान की है और उनकी रक्षा प्रणालियों ने उनमें से चार को नष्ट कर दिया है जबकि बाकी खुले इलाकों में गिरे। इस बीच, हमास की सैन्य शाखा ने उत्तरी हाइफा और दक्षिणी लेबनान से इजराइली सीमावर्ती कस्बों नाउरा और श्लोमी पर हमले की जिम्मेदारी ली है।