Israel–Hamas war: इजरायल हमले पर ईरान ने फिर तरेरी आंख, कहा- "बमबारी बंद नहीं हुई तो खुल सकते हैं युद्ध के और भी मोर्चे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 13, 2023 10:15 AM2023-10-13T10:15:06+5:302023-10-13T10:21:11+5:30

इजरायल-हमास युद्ध में ईरान ने एक बार फिर इजरायल को बेहद कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उसने अपनी बमबारी बंद नहीं की तो युद्ध के 'अन्य मोर्चों' भी खुल सकते हैं।

Israel–Hamas war: Iran again raised an eye on Israeli attack, said- "If the bombing is not stopped, more fronts of war may open" | Israel–Hamas war: इजरायल हमले पर ईरान ने फिर तरेरी आंख, कहा- "बमबारी बंद नहीं हुई तो खुल सकते हैं युद्ध के और भी मोर्चे"

Israel–Hamas war: इजरायल हमले पर ईरान ने फिर तरेरी आंख, कहा- "बमबारी बंद नहीं हुई तो खुल सकते हैं युद्ध के और भी मोर्चे"

Highlightsइजरायल-हमास युद्ध में ईरान ने एक बार फिर इजरायल को बेहद कड़े शब्दों में दी चेतावनी ईरान ने कहा कि अगर इजरायल ने बमबारी बंद नहीं की तो युद्ध के 'अन्य मोर्चों' भी खुल सकते हैंइजरायल ने गुरुवार को सीरिया के दमश्कि और अलेप्पो के हवाई अड्डों पर हमला किया था

तेल अवीव: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज छठा दिन है। हमास को सबक सिखाने के लिए इजरायली सेना ने कमर कस ली है और इसके अलावा उसने युद्ध के दायरे को बड़ा करते हुए बीते गुरुवार को पड़ोसी मुल्क सीरिया पर भी हमला बोल दिया।

इस संबंध में सीरियाई अखबार 'अल-वतन' ने कहा कि इजरायल ने दमश्कि और अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमले किये हैं, जिसके कारण दोनों हवाई अड्डों की उडान पट्टियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं और उसकी वजह से दोनों हवाई अड्डों से विमानो का परिचालन ठहर गया है।

इस बीच हमास समर्थक ईरान ने इजरायल को एक बार फिर धमकी दी है। ईरान ने बेहद कड़े शब्दों में इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर उसने अपनी बमबारी बंद नहीं की तो युद्ध के 'अन्य मोर्चों' भी खुल सकते हैं।

इससे पूर्व इजरायल ने आशंका जताई थी कि हमास द्वारा इजरायल पर किया गया हमला संभावित तरीके से ईरान और सीरिया की मदद से अंजाम दिया गया होगा। वहीं ईरान ने हमास हमलों में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा था कि वह हमास को नैतिक समर्थन देता है और उसके इजरायल ऑपरेशन की सफलता पर आश्चर्यचकित है और साथ ही इसे रोक न पाने के लिए इजराइल की "बड़ी विफलता" मानता है।

अगर ताजा हालात की बात करें तो इजरायल फिलिस्तीन पर संभावित बड़े जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रही है। इजरायल ने विश्व समुदाय से दो-टूक कह दिया है कि जब तक हमास लड़ाके इजरायल के बंधक बनाये गये 150 लोगों को रिहा नहीं करता इजराइल गाजा से अपनी घेराबंदी नहीं हटाएगा।

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद, इज़राइल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,300 हो गई है, और लगभग 3,300 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 28 की हालत गंभीर और 350 की हालत गंभीर बताई गई है।

Web Title: Israel–Hamas war: Iran again raised an eye on Israeli attack, said- "If the bombing is not stopped, more fronts of war may open"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे