Israel-Hamas War: अमेरिका को हमास की चेतावनी- "एक दिन अमेरिका, सोवियत संघ की तरह ढह जाएगा"
By आकाश चौरसिया | Published: November 4, 2023 02:45 PM2023-11-04T14:45:00+5:302023-11-04T15:06:58+5:30
हमास आतंकवादी संगठन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के लिए वो दिन दूर नहीं जब वह भी सोवियत संघ की तरह ढह जाएगा। इसके साथ ही उसने उत्तर कोरिया के कसीदे भी पढे़।
नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच हमास के वरिष्ठ अधिकारी अली बाराका ने अमेरिका को चेताते हुए कहा कि एक दिन अमेरिका, सोवियत संघ की तरह ढह जाएगा। इसकी जानकारी जेरूसलम पोस्ट के जरिए सार्वजनिक की है। अली बाराका ने 2 नवंबर को यह टिप्पणी लेबनान यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में की थी।
जेरूसलम पोस्ट को दिए एक साक्षात्कार में हमास आतंकवादी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थापना ब्रिटेन और वैश्विक फ्रीमेसोनरी द्वारा की गई थी और यह यूएसएसआर की तरह ही ढह जाएगा।
हमास वरिष्ठ अधिकारी ने धमकी दी और कहा कि अमेरिका के सभी दुश्मन इस क्षेत्र में वार्ता कर रहे हैं और इस मुद्दे पर करीब आ रहे हैं। वह दिन आ सकता है कि जब वे एक साथ युद्ध में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को अतीत में बदल देंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, अमेरिका भविष्य में इतना ताकतवर नहीं रह जाएगा। वहीं, अली बाराका ने उत्तर कोरिया की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि यह देश अमेरिका पर स्ट्राइक कर सकता है। हमास आतंकवादी के मुताबिक, उत्तर कोरिया भी उनका एक एलायंस पार्टनर है, इसलिए उसकी क्षमता पर कोई शक नहीं किया जा सकता है।
हमास आतंकवादी के अनुसार रूस उनसे रोजाना के संपर्क में है। वहीं, चीन ने भी अपने दूत दोहा में भेजा है, चीन और रूस हमास के नेताओं से मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमास दल जल्द ही मोस्को जाने वाला है और इसके साथ ही बीजिंग भी जाएगा। लेकिन, उसने इरान की काबिलियत पर प्रश्न उठाया है।
अगर ईरान ने हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया तो वह क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर सकता है। ईरान के पास ऐसे हथियार नहीं हैं जो अमेरिका तक पहुंच सकें, लेकिन अगर अमेरिका स्पष्ट रूप से अपना हस्तक्षेप बढ़ाता है तो वह इसराइल और क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों और जहाजों पर हमला कर सकता है।