Israel-Hamas War: गाजा में फंसे विदेशी नागरिक राफा सीमा के जरिये मिस्र में प्रवेश कर पाएंगे, इजराइल ने दी सहमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2023 07:53 PM2023-10-14T19:53:58+5:302023-10-14T19:55:48+5:30

मिस्र के अधिकारियों ने कहा कि मिस्र, इजराइल और अमेरिका गाजा में विदेशी नागरिकों को राफा सीमा के जरिये मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति देने पर सहमत हुए हैं।

Israel-Hamas War Foreign citizens stranded in Gaza will be able to enter Egypt through Rafah border Israel agreed | Israel-Hamas War: गाजा में फंसे विदेशी नागरिक राफा सीमा के जरिये मिस्र में प्रवेश कर पाएंगे, इजराइल ने दी सहमति

राफा सीमा (फाइल फोटो)

Highlightsइजराइल ने गाजा के साथ लगी सीमा पर बड़े पैमाने पर सैनिक तैनात किएसीमा पर लगभग 360,000 रिजर्व और बड़े पैमाने पर सैनिकों और टैंकों की लामबंदी विदेशी नागरिकों को राफा सीमा के जरिये मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति देने पर सहमत

Israel-Hamas War: इजराइल की सेना ने कम से कम 10 लाख फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा को खाली करके सुदूर दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है जिसके बाद लोगों ने बड़ी संख्या में क्षेत्र से पलायन शुरू कर दिया है। नागरिकों से निकलने के लिए इजराइल की चेतावनी के बीच, जमीनी कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है। वहीं, मिस्र के अधिकारियों ने कहा कि विदेशी नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति देने के लिए दक्षिणी राफा सीमा कई दिनों में पहली बार शनिवार के बाद खुलेगी।

इजराइल ने कहा है कि फलस्तीनी स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सुरक्षित रूप से दो मुख्य मार्गों से यात्रा कर सकते हैं। इजराइल की ओर से शुक्रवार को जारी हमलों के बीच लोग कार, ट्रक और खच्चरों पर परिजनों के अलावा जरूरत का कुछ सामान लाद कर दक्षिण में मुख्य सड़कों की तरफ निकल पड़े। हालांकि, हमास ने गाजा के निवासियों से अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य सहायता समूहों ने कहा है कि इतनी तेजी से पलायन से अनगिनत मानवीय पीड़ा होगी, अस्पताल के मरीज़ और अन्य लोग स्थानांतरित होने में असमर्थ होंगे।

हजारों फलस्तीनी पहले ही दक्षिण की ओर जा चुके हैं। लेकिन आबादी का बड़ा हिस्सा 20 किलोमीटर दूर तक फैला हुआ है। हवाई हमलों से कई सड़कें ध्वस्त हो गईं और ईंधन की भी कमी हो गई है। हजारों लोग निकासी क्षेत्र के दक्षिण में दीर अल-बलाह में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल-आश्रय में गए हैं। इजराइल की सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने आतंकवादियों के सफाए के लिए गाजा में अस्थायी छापे मारे और लगभग एक सप्ताह पहले इजराइल पर हमास के हमले के बाद अगवा किए गए लगभग 150 लोगों की तलाश की।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र में 724 बच्चों और 458 महिलाओं समेत 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल की सरकार ने कहा कि हमास के हमले में 1,300 से अधिक इजराइली मारे गए, जिनमें से अधिकतर आम नागरिक थे और लड़ाई के दौरान लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए। फलस्तीनियों के बड़े पैमाने पर पलायन की आशंका से मिस्र के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा वाली राफा सीमा पर मिस्र की तरफ ‘‘अस्थायी’’ दीवारें खड़ी कर दीं। यह सीमा इजराइली हवाई हमलों के कारण कई दिनों से बंद है। शुक्रवार को गाजा में छापेमारी इस बात का पहला संकेत है कि हमास के हमले के प्रतिशोध में सेना द्वारा चौबीसों घंटे बमबारी शुरू करने के बाद से इजराइली सैनिक इस क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। लड़ाई शुरू होने के बाद से फलस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल पर 5500 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। सेना ने कहा कि सैनिक छापेमारी के बाद लौट गए।

इजराइल ने गाजा के साथ लगी सीमा पर लगभग 360,000 रिजर्व और बड़े पैमाने पर सैनिकों और टैंकों की लामबंदी की है, लेकिन जमीनी हमले शुरू करने के बारे में कोई निर्णय घोषित नहीं किया गया है। घनी आबादी वाले गाजा में हमले से दोनों पक्षों के और भी अधिक हताहत होने की संभावना है।  मिस्र के अधिकारियों ने कहा कि मिस्र, इजराइल और अमेरिका गाजा में विदेशी नागरिकों को राफा सीमा के जरिये मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति देने पर सहमत हुए हैं। इजराइल उन क्षेत्रों पर हमला करने से परहेज करने पर सहमत हो गया है, जहां से विदेशी नागरिक फलस्तीनी क्षेत्र से बाहर निकलते समय गुजरेंगे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हमास के हमले के बाद से इजराइली हवाई हमलों में बृहस्पतिवार तक कम से कम 4,23,000 लोगों को अपने घरों से बेदखल होने को मजबूर होना पड़ा है।

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Israel-Hamas War Foreign citizens stranded in Gaza will be able to enter Egypt through Rafah border Israel agreed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे