Israel–Hamas war: इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 13 बंधक मारे गए- हमास

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 13, 2023 03:37 PM2023-10-13T15:37:26+5:302023-10-13T15:38:48+5:30

हमास ने बयान में कहा है कि इसराइली लड़ाकू विमानों ने पांच जगहों को निशाना बनाया है जिनमें 13 कैदी मारे गए हैं और इनमें विदेशी भी हैं। बता दें कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए हमले में कई इजराइली और विदेशी लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था।

Israel–Hamas war At least 13 hostages killed in Israeli airstrike Hamas | Israel–Hamas war: इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 13 बंधक मारे गए- हमास

इजराइल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं

Highlightsइजराइल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैंहमास ने कहा- 13 इजराइली और विदेशी बंधक मारे गएअनुमान के मुताबिक बंधकों की संख्या 150 से ज्यादा है

Israel–Hamas war: इजराइल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। इजराइल के हवाई हमलों में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। युद्ध की घोषणा कर चुके इजराइल ने कहा है कि जब तर वह हमास का पूरी तरह सफाया नहीं कर देता तब तक ये लड़ाई रुकेगी नहीं। इस बीच हमास की मिलिट्री विंग की तरफ से कहा गया है कि हवाई हमले में कम से कम 13 इजराइली और विदेशी बंधक मारे गए हैं। 

इज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड ने बयान में कहा है कि इसराइली लड़ाकू विमानों ने पांच जगहों को निशाना बनाया है जिनमें 13 कैदी मारे गए हैं और इनमें विदेशी भी हैं। बता दें कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए हमले में कई इजराइली और विदेशी लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था। हमास ने ये धमकी भी दी थी कि अगर हमले नहीं रुके तो वह बंधकों को मारना शुरु कर देगा। एक अनुमान के मुताबिक बंधकों की संख्या 150 से ज्यादा है।

दूसरी तरफ इजराइल भी अपने रुख पर अड़ा है। गाजा में बिजली, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रोक दी गई है। इजराइल ने कहा है कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी। फलस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं।

इजराइल द्वारा गाजा के 23 लाख लोगों को भोजन, पानी, ईंधन तथा बिजली की आपूर्ति रोकने और मिस्र से आपूर्ति के आने को प्रतिबंधित करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने बिगड़ते मानवीय संकट की चेतावनी दी है। वहीं, इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कम से कम 2,700 लोग मारे गए हैं। 

इजराइल हवाई हमले आने वाले समय में और तेज कर सकता है।  इजराइल की सेना ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया है। यूएन के मुताबिक, इसराइल के आदेश में जिन लोगों को जाने को कहा गया है उनमें उन स्कूलों में रहने वाले लोग भी शामिल हैं, जिन्हें यूएन शेल्टर होम के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

दूसरी तरफ हमास उत्तरी गाजा में रहने वाले लोगों को इसे नजरअंदाज करने को कहा है। हमास ने कहा है कि लोगों को उत्तरी से दक्षिणी गाजा जाने का इजराइली आदेश एक 'फर्जी प्रोपेगेंडा' है।

Web Title: Israel–Hamas war At least 13 hostages killed in Israeli airstrike Hamas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे