लाइव न्यूज़ :

Israel-Hamas War: इजराइली हमलों में अब तक फिलिस्तीन के 5,700 लोगों की जान गई, स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- इनमें से 2,300 नाबालिग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2023 21:42 IST

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजराइली हमलों में 5,700 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2,300 नाबालिग हैं। हमास संचालित गृह मंत्रालय ने बताया है कि गाजा में इजराइली हवाई हमले मंगलवार की रात भर जारी रहे।

Open in App
ठळक मुद्देहमास के हमले के बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की थीइजराइली लड़ाकू विमान गाजा पर बमबारी कर रहे हैंइजराइली हमलों में 5,700 फलस्तीनी मारे गए हैं

Israel-Hamas War: सात अक्टूबर को किए गए हमास के हमले के बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की थी। इसके बाद से ही इजराइली लड़ाकू विमान गाजा पर बमबारी कर रहे हैं। गाजा की कई बड़ी इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं। इजराइली लड़ाकू विमानों के हमले से गाजा में जान-माल की भारी हानि भी हुई है।

इजराइल ने गाजा पट्टी पर मंगलवार और बुधवार को भी हमले जारी रखे। इन हमलों में बड़ी संख्या में फलस्तीनी मारे गए और बमबारी के कारण हुए नुकसान और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण चिकित्सकीय सेवाएं ठप रहीं।

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजराइली हमलों में 5,700 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2,300 नाबालिग हैं। हमास संचालित गृह मंत्रालय ने बताया है कि गाजा में इजराइली हवाई हमले रात भर जारी रहे। दशकों से जारी इजराइली-फलस्तीनी संघर्ष में बमबारी से मरने वालों की बढ़ती संख्या अप्रत्याशित है और जब इजराइली बल हमास उग्रवादियों का खात्मा करने के लिए टैंक और तोपों के साथ संभावित जमीनी हमले करेंगे, तो गाजा में जान-माल का और भारी नुकसान होने की आशंका है।

हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल के शहरों में सात अक्टूबर को विनाशकारी हमला किए जाने के बाद से इजराइल ने गाजा की घेराबंदी कर दी है, जिसके कारण 23 लाख लोग भोजन, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों के कारण मंगलवार को कम से कम 704 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइल ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च स्तरीय बैठक में हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख, फलस्तीनियों तथा कई देशों के संघर्ष-विराम के आह्वान को नकार दिया। इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद देश से जवाबी कार्रवाई में ‘संयम बरतने’ की अपील को खारिज कर दिया।

इजराइल ने साफ कहा है कि हमास का पूरी तरह से खात्मा ही सात अक्टूबर के हमले के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। इस बीच पूरी दुनिया से युद्ध को रोकने की अपील जारी है।  

टॅग्स :इजराइलHamasPalestinePalestinian Authority
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए