ओमीक्रोन के खौफ के बीच इजराइल में florona बीमारी का मिला पहला केस, जानिए इस बारे में

By विनीत कुमार | Updated: December 31, 2021 21:29 IST2021-12-31T20:34:58+5:302021-12-31T21:29:50+5:30

इजराइल में फ्लोरोना (florona) बीमारी का मामला सामने आया है। फ्लोरोना कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है।

Israel gets first case of 'florona' disease says report | ओमीक्रोन के खौफ के बीच इजराइल में florona बीमारी का मिला पहला केस, जानिए इस बारे में

इजराइल में florona बीमारी का मिला पहला केस (फोटो- एएनआई)

Highlightsइजराइल में फ्लोरोना (florona) बीमारी का पहला केस मिला है, अरब न्यूज के हवाले से खबर।कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है फ्लोरोना

तेल अवीव (इजराइल): दुनिया भर में कोरोना और इसके ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर जारी दहशत के बीच इजराइल में फ्लोरोना (florona) बीमारी का पहला मामला सामने आया है। अरब न्यूज की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। फ्लोरोना दरअसल कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है।

इस बीच, इजराइल में शुक्रवार से कोविड टीके की चौथी डोज देनी भी शुरू कर दी ताकि कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी को सुरक्षित किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल नैकमैन एश ने शुक्रवार चौथी डोज को मंजूरी दी। इसी के साथ इजराइल ऐसा करने वाले दुनिया के गिने-चुने देशों में शामिल हो गया है।

तीन पहले दी गई थी बूस्टर डोज चौथी

इजराइली मीडिया के मुताबिक ओमीक्रोन की वजह से पैदा हुए हालात की वजह से चौथे डोज की शुरुआत की जा रही है। यहां करीब चार महीने पहले कोरोना की वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज दी गई थी। हालांकि अब जब ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़े हैं तो इजराइली सरकार ने कमजोर इम्यूनिटी वाली आबादी को चौथी बूस्टर डोज देने की इजाजत दी है।

बता दें कि पूरी दुनिया की तरह इजराइल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को यहां करीब 5 हजार नए कोरोना केस सामने आए। इजराइल, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों, बुजुर्गों और देखभाल केंद्र के कर्मचारियों को चौथी खुराक देगा। इजराइल के शेबा मेडिकल सेंटर में हृदय और फेफड़ा प्रतिरोपित कराये मरीजों से शुक्रवार को चौथी खुराक लगाये जाने की शुरुआत की गई।

Web Title: Israel gets first case of 'florona' disease says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे