Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हमला, ईरान ने कहा- "समय पूरा हुआ"
By आकाश चौरसिया | Updated: October 18, 2023 18:00 IST2023-10-18T17:35:24+5:302023-10-18T18:00:25+5:30
गाजा पट्टी स्थित अस्पताल में इजरायल के हमले पर सीरिया में स्थित ईरान उच्चायोग ने कहा है कि आपका समय समाप्त हुआ।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: गाजा पट्टी स्थित अस्पताल में इजरायल के हमले पर सीरिया में स्थित ईरान उच्चायोग ने कहा है कि आपका समय समाप्त हुआ। यह बयान तब आया जब ईरान विदेश मंत्रालय ने कुछ घंटों पहले ही इजरायल की एयर स्ट्राइक पर कड़ी आलोचना की थी। हमास अस्पताल हमले में 100 लोग मारे गए।
रॉयटर्स समाचार के अनुसार, मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति अयातुल्ला अली खामेनेई ने गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ अपराध के लिए इजरायली अधिकारियों पर मुकदमा चलाए जाने की बात कही थी।
दूसरी तरफ नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के निदेशक का हवाला देते हुए बुधवार को सीरिया सरकारी टीवी पर कहा था कि इजरायली हवाई हमले के बाद सीरिया के दमिश्क हवाई अड्डे पर परिचालन आने वाले गुरुवार को एक बार फिर से शुरू होने वाला है।
यह बताते चले कि बीते गुरुवार को सीरिया अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि इजरायली फोर्स ने उसकी राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो में हवाई अड्डों पर एक साथ मिसाइल हमले किए, जिससे उसके रनवे क्षतिग्रस्त हो गए थे और दोनों केंद्र सेवा से बाहर हो गए थे।
הזמן נגמר#طوفان_الأقصى
— السفارة الإيرانية - سورية (@IranembassyDam) October 18, 2023
इजरायली सेना ने सोमवार को गाजा में बढ़ते युद्ध के समानांतर हिजबुल्लाह के साथ बढ़ती शत्रुता के बाद कहा, यहां तक कि इजरायल लेबिनानी सीमा से 2 किलोमीटर के अंदर 28 गांवों के निवासियों की योजना बनाई है, जिसपर वो काम कर रहा है। इजरायली मीडिया ने कहा कि श्तुला गांव में रविवार को हुए हिजबुल्लाह मिसाइल हमले की चपेट में आकर एक नागरिक की मृत्यु हो गई।
7 अक्टूबर से चले आ रहे इस युद्ध में 4 हजार से ज्यादा लोग अब तक दोनों तरफ के मारे जा चुके है। वहीं, 200 से 250 इजरायलियों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था।
