इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह द्वारा वर्ष 2015 में मौत के घाट उतारे गए 34 इथियोपियाई ईसाइयों के शव एक सामूहिक कब्र में मिले हैं। गृह मंत्रालय की एक शाखा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आईएस के जिहादियों ने अप्रैल 2015 में एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह कम से कम 28 लोगों की हत्या करते दिख रहे थे। इन्हें (मारे गए लोगों को) इथियोपियाई ईसाई बताया गया था।
अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उनके शव सिर्त के पास से बरामद हुए हैं, जो कि दिसंबर 2016 से पहले तक जिहादियों का गढ़ था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबिया सरकार के बलों ने आईएस को शहर से खदेड़ दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘महाअभियोजक कार्यालय के अनुसार ये शव इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा मारे गए इथियोपियाई लोगों के हैं।’’
ट्र्रम्प ने हाल ही में कहा था कि आईएसआईएस को सीरिया से काफी हद तक खदेड़ दिया गया है और बाकी बचे आईएसआईएस लड़ाकों से तुर्की निपट सकता है।