क्या बच्चों के लिए कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप ज्यादा खतरनाक है ?

By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:02 IST2021-09-23T20:02:34+5:302021-09-23T20:02:34+5:30

Is the delta form of the corona virus more dangerous for children? | क्या बच्चों के लिए कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप ज्यादा खतरनाक है ?

क्या बच्चों के लिए कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप ज्यादा खतरनाक है ?

वाशिंगटन, 23 सितंबर (एपी) क्या कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है?

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारे में ठोस साक्ष्य नहीं हैं कि बच्चे और किशोर कोविड-19 के पूर्व के स्वरूपों की तुलना में डेल्टा स्वरूप से ज्यादा गंभीर रूप से बीमार पड़ेंगे, हालांकि डेल्टा स्वरूप से बच्चों में संक्रमण में तीव्र वृद्धि हुई है क्योंकि यह कहीं अधिक संक्रामक है।

फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में जॉन्स हॉपकिन्स ऑल चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में शिशु संक्रामक रोग चिकित्सक डॉ जुआन डुमोइस ने कहा कि कहीं अधिक आसानी से फैलने की डेल्टा की क्षमता उसे बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक बनाती है और यह स्कूलों में मास्क पहनने तथा किशोरों के भी टीकाकरण करने की जरूरत बताता है।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ऐंड चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन से लिए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी बच्चों में साप्ताहिक संक्रमण की दर इस महीने की शुरूआत में ढाई लाख पहुंच गई। महामारी की शुरूआत होने के बाद से अमेरिका में 50 लाख से अधिक बच्चे संक्रमित हुए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कम से कम 180 देशों में डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Is the delta form of the corona virus more dangerous for children?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे