लाइव न्यूज़ :

कोरोना वैक्सीन हराम है या हलाल?, मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच छिड़ी बहस, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Updated: December 21, 2020 08:14 IST

कोरोना महामारी को रोकने के लिए एक तरफ जहां कई बड़ी दवा व रिसर्च कंपनी जल्द से जल्द वैक्सीन को बाजार में उतारना चाह रही है। सरकार वैक्सीन को सुरक्षित रखने की तैयारी भी कर रही है। इसी बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा इस मामले में हराम और हलाल को लेकर बहस छिड़ गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल की वजह से टीकाकरण अभियान के बाधित होने की आशंका जताई जा रही है।टीकों के सुरक्षित भंडारण व ढुलाई के लिए पोर्क से बने जिलेटिन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। 

नई दिल्ली: दुनियाभर में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई बड़ी दवा कंपनी जल्द से जल्द बाजार में वैक्सीन उतारने के लिए रिसर्च में लगी हुई है। लेकिन, इस बीच दुनियाभर के इस्लामिक धर्मगुरुओं के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि सुअर के मांस का इस्तेमाल कर बनाए गए कोविड-19 टीके इस्लामिक कानून के तहत जायज हैं या नहीं। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक ओर कई कंपनियां कोविड-19 टीका तैयार करने में जुटी हैं और कई देश टीकों की खुराक हासिल करने की तैयारियां कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ धार्मिक समूहों द्वारा प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

टीकाकरण अभियान बाधित होने की आशंका-

माना जा रहा है कि मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल की वजह से टीकाकरण अभियान के बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। टीकों के भंडारण और ढुलाई के दौरान उनकी सुरक्षा और प्रभाव बनाए रखने के लिये सुअर के मांस (पोर्क) से बने जिलेटिन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। 

स्विटजरलैंड की दवा कंपनी ने पोर्क मांस इस्तेमाल किए बिना टीका तैयार किया था- 

कुछ कंपनियां पोर्क के मांस के बिना टीका विकसित करने पर कई साल तक काम कर चुकी हैं। स्विटजरलैंड की दवा कंपनी 'नोवारटिस' ने पोर्क का मांस इस्तेमाल किए बिना मैनिंजाइटिस टीका तैयार किया था जबकि सऊदी और मलेशिया स्थित कंपनी एजे फार्मा भी ऐसा ही टीका बनाने का प्रयास कर रही हैं।

फाइजर, मॉडर्न, और एस्ट्राजेनेका ने पोर्क के मांस के इस्तेमाल को नाकार दिया है-

हालांकि, फाइजर, मॉडर्न, और एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ताओं ने कहा है कि उनके कोविड-19 टीकों में सुअर के मांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनके टीकों में सुअर के मांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है या नहीं।

ऐसे में जो टीके मिलेंगे वो अभी तक जिलेटिन मुक्त होने के लिए प्रमाणित नहीं हुए हैं। यही वजह है कि इंडोनेशिया जैसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देशों में चिंता पसर गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायल
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका