ईरान के एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन फिर से शुरू हुआ

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:28 IST2021-07-03T19:28:05+5:302021-07-03T19:28:05+5:30

Iran's only nuclear power plant resumes operations | ईरान के एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन फिर से शुरू हुआ

ईरान के एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन फिर से शुरू हुआ

तेहरान, तीन जुलाई (एपी) ईरान के एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली उत्पादन फिर से शुरू हो गया है। संयंत्र को दो सप्ताह पहले आपात स्थिति में बंद कर दिया गया था। सरकारी टीवी चैनल की एक खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई है।

खबर में ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता मुस्तफा रजबी मशहदी के हवाले से कहा गया है कि बुशहर संयंत्र में ऊर्जा उत्पादन का काम फिर से शुरू हो गया है। मशहदी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन पिछले हफ्ते ईरान के परमाणु विभाग ने कहा था कि इंजीनियर संयंत्र के क्षतिग्रस्त जनरेटर की मरम्मत का काम कर रहे हैं।

आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी की खबर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के प्रतिनिधि काजिम घरीबाबादी ने शनिवार को कहा कि आईएईए के सुरक्षा विभाग प्रमुख मस्सीमो अपारो आने वाले दिनों में ईरान का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अपारो का दौरा नियमित सुरक्षा जांच से संबद्ध है और तेहरान में उनके द्वारा कोई वार्ता किये जाने की योजना नहीं है।

उनहोंने कहा कि ईरान आईएईए के निरंतर संपर्क में है।

वहीं, अधिकारियों ने ईरान को मरम्मत के वास्ते उपकरणों की खरीद से रोकने के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण इस साल की शुरुआत में बुशहर को बंद किए जाने की संभावना को लेकर आगाह किया था।

बुशहर ईरान में नहीं, रूस में उत्पादित यूरेनियम से संचालित होता है और इसकी निगरानी संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) करती है।

आईएईए ने स्वीकार किया है कि उसे संयंत्र से जुड़ी खबरों की जानकारी है, लेकिन उसने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran's only nuclear power plant resumes operations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे