वायरल वीडियो: मौलवी ने दी शरिया कानून की धमकी, भड़की मुस्लिम महिला सरेआम हुई बेहिजाब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 19, 2018 04:26 PM2018-08-19T16:26:39+5:302018-08-19T16:26:39+5:30

ईरानी पुलिस ने इस साल फरवरी में 29 महिलाओं को सरेआम हिजाब उतार फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कई प्रमुख महिला एक्टिविस्ट महिलाओं पर लागू होने वाले सख्त ड्रेस कोड के खिलाफ हिजाब फेंककर विरोध जता चुकी हैं।

Iranian muslim Women Rebuked Maulavi and throw off her Hijab in public | वायरल वीडियो: मौलवी ने दी शरिया कानून की धमकी, भड़की मुस्लिम महिला सरेआम हुई बेहिजाब

वायरल वीडियो: मौलवी ने दी शरिया कानून की धमकी, भड़की मुस्लिम महिला सरेआम हुई बेहिजाब

नई दिल्ली, 19 अगस्त: एक ईरानी मुस्लिम महिला द्वारा मौलवी के विरोध में सार्जवनिक रूप से अपना हिजाब सिर से पूरी तरह हटा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शुक्रवार (17 अगस्त) को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया जिसके बाद ये वायरल हो गया। इस वीडियो में दिए गये अंग्रेजी सब्टाइटल के अनुसार महिला के सिर के बाल थोड़े दिख रहे थे जिस पर मौलवी ने उसे सिर पूरा न ढंकने पर जेल भिजवान की धमकी दी। महिला इसपर भड़क गयी और उसने विरोध करते हुए आखिर में अपने सिर से हिजाब पूरी तरह हटा दिया। ईरान में महिलाओं द्वारा पुरुषों के समान अधिकार की माँग का आंदोलन पिछले कुछ सालों से जारी है। 

वीडियो में महिला और मौलवी क बीच हुआ संवाद कुछ यूँ है-

महिला- आपने क्या कहा?

मौलवी- अपना हिजाब सही करो नहीं तो तुम्हें गिरफ्तार करवाऊँगा

महिला- आपको आदत पड़ चुकी है....जाइए पहले अपनी बीवी का हिजाब सही करवाइए...

महिला- बकवास है ये

(विरोध में महिला ने सिर से हिजाब पूरी तरह हटा दिया)

नीचे देखें ईरानी महिला के मौलवी के विरोध का वायरल वीडियो-

ईरान में महिलाएँ लम्बे समय से हिजाब का विरोध कर रही हैं। ईरानी पुलिस ने इस साल फरवरी में 29 महिलाओं को सरेआम हिजाब उतार फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कई प्रमुख महिला एक्टिविस्ट महिलाओं पर लागू होने वाले सख्त ड्रेस कोड के खिलाफ हिजाब फेंककर विरोध जता चुकी हैं। हिजाब विरोधी ईरानी महिलाएँ बुधवार को सफेद हिजाब पहनकर विरोध जताती रही हैं। महिलाओं की यह मुहिम #whitewednesdays के नाम से लोकप्रिय हो चुकी है। ईरान में इस्लामी शरिया कानून लागू है।

ईरान में महिलाओं को खेल के मैदान में जाकर मैच देखने की इजाजत नहीं है। कई महिलाएँ इसका विरोध कर चुकी हैं। कुछ महिलाओं ने मर्द का भेष बनाकर फुटबॉल मैच देखने पहुँच गयी थीं तो उसकी तस्वीर वायरल हो गयी थी। ईरानी महिलाओं को खेल के मैदान में जाने की इजाजत दिलाने के लिए अभियान चलाने वाली एक्टिविस्ट दारिया सफई ने भी यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। दारिया ने लिखा है, "ईरानी महिलाओं इस भेदभाव वाले कानून से तंग आ चुकी हैं।"



 

Web Title: Iranian muslim Women Rebuked Maulavi and throw off her Hijab in public

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे