कोरोना वायरस से ईरानी सांसद की मौत, ईरान में अब तक 124 लोगों की हो चुकी है मौत
By भाषा | Updated: March 7, 2020 18:33 IST2020-03-07T18:33:46+5:302020-03-07T18:33:46+5:30
ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव रद्द कर दिए हैं।

कोरोना वायरस
तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस के चलते शनिवार को सांसद फतेमह रहबर (55) की मौत हो गई। सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि ईरान में इस वायरस के चलते अब तक सात नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है। ईरान में तेजी से फैले कोरोना वायरस से देशभर में 4,747 लोग संक्रमित हैं जबकि कम से कम 124 की मौत हो चुकी है।
ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव रद्द कर दिए हैं। वायरस का संक्रमण ईरान के सभी 31 प्रांत में फैल गया है।