Iran Attacks: कच्चे तेल की कीमत में 4.5 फीसदी उछाल, भारत पर पड़ेगा बुरा असर

By स्वाति सिंह | Published: January 8, 2020 07:50 AM2020-01-08T07:50:29+5:302020-01-08T08:35:38+5:30

इराक स्थित अमेरिका के एयरबेस पर ईरान ने मिसाइलों से हमला किया है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं। इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।

Iran Vs USA: 4.5% jump in crude oil price, India will be affected completely | Iran Attacks: कच्चे तेल की कीमत में 4.5 फीसदी उछाल, भारत पर पड़ेगा बुरा असर

कच्चे तेल के दामों में वृद्धि से निर्यात क्षेत्र पर प्रभाव पड़ना तय है क्योंकि सभी तरह के उत्पादन एवं सेवाओं में कच्चा तेल एक मध्यवर्ती सामान की तरह इस्तेमाल होता है।

Highlightsईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया है।हमले की खबर के बाद तेल की कीमतों में बड़ा उछाल आया है।

इराक में अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करने वाले दो एयरबेसों पर हमले की खबर के बाद तेल की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। बाजार में कच्चे तेल की कीमत 4.5% बढ़कर 65.65 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। कच्चे तेल की कीमतों में तीन से पांच प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि से देश का निर्यात कारोबार प्रभावित होगा।

कच्चे तेल के दामों में वृद्धि से निर्यात क्षेत्र पर प्रभाव पड़ना तय है क्योंकि सभी तरह के उत्पादन एवं सेवाओं में कच्चा तेल एक मध्यवर्ती सामान की तरह इस्तेमाल होता है। वहीं, एक अनुमान के मुताबिक तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि से व्यापार घाटा सात अरब डॉलर बढ़ जाएगा। इसके परिणामस्वरूप व्यापार घाटा 5.6 प्रतिशत बढ़ जाएगा और जीडीपी में 0.2 प्रतिशत की कमी आएगी। इससे रुपये पर भी दबाव बढ़ेगा और इसका असर महंगे आयात के रूप में सामने आयेगा। 

बता दें कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद बढ़े तनाव के बीच ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं। एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं। इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।

अमेरिकी रक्षा अधिकारी की मानें तो सुबह के लगभग साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर 1 दर्जन मिसाइलों से हमला किया गया है। अमेरिका सेना बेस पर बुधवार तड़के मिसाइल हमले के बाद पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि वह हमले में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

वहीं, सीएनएन न्यूज ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है कि जहां हमला हुआ वहां अमेरिकी सेना का बेस कैंप है।

Web Title: Iran Vs USA: 4.5% jump in crude oil price, India will be affected completely

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे