ईरान-अमेरिका की फिर बढ़ेगी तनातनी, हसन रूहानी की घोषणा- फोरदो संयंत्र में यूरेनियम का संवंर्धन फिर से शुरू होगा

By विनीत कुमार | Published: November 5, 2019 02:18 PM2019-11-05T14:18:15+5:302019-11-05T14:19:40+5:30

इससे पहले ईरान ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसने परमाणु करार में किये गये अपने वादों से पीछे हटकर संवर्धित यूरेनियम उत्पादन में दस गुणा से अधिक की वृद्धि की है।

Iran president Hassan Rouhani announces uranium enrichment will resume at fordow nuclear plant | ईरान-अमेरिका की फिर बढ़ेगी तनातनी, हसन रूहानी की घोषणा- फोरदो संयंत्र में यूरेनियम का संवंर्धन फिर से शुरू होगा

अमेरिका और ईरान में फिर बढ़ेगी तनातनी (फाइल फोटो)

Highlightsईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सरकारी टेलिविजन चैनल पर अपने भाषण में की घोषणाईरान ने कहा- 2015 के परमाणु करार में अपने वादों को कम करने के लिए ये कदम उठाने जा रहा है

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने घोषणा की है कि एक बार फिर फोरदो संयंत्र में यूरेनियम का संवंर्धन शुरू किया जाएगा। हसन रूहानी ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर मंगलवार को अपने भाषण में कहा ईरान 2015 के परमाणु करार में अपने वादों को कम करने के लिए ये कदम उठाने जा रहा है।

रूहानी ने कहा कि ईरान ने अपने सभी वादों को कम करने के लिए जो कदम उठाए हैं, वे वापस लिये जा सकते हैं। हालांकि, ईरान इस सौदे के तहत अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को तभी बरकरार रखेगा जब दूसरे पक्ष भी ऐसा ही करेंगे।

इससे पहले ईरान ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसने परमाणु करार में किये गये अपने वादों से पीछे हटकर संवर्धित यूरेनियम उत्पादन में दस गुणा से अधिक की वृद्धि की है। इससे पहले अमेरिका भी करार से हट चुका है। ईरान के एटमिक एनर्जी ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा कि ईरान ने दो नये उन्नत अपकेंद्रण यंत्र (सेंट्रिफ्यूजिस) भी विकसित किये हैं जिनमें से एक परीक्षण से गुजर रहा है। 

उन्होंने मध्य ईरान के नटांज केंद्र पर संवाददाताओं से कहा कि संवर्धित यूरेनियम उत्पादन पांच किलोग्राम प्रतिदिन हो गया है। दो महीने पहले यह 450 ग्राम था जब ईरान 2015 के परमाणु करार में किये गये अपने कई वादों से पीछे हट गया था। ईरान ने मई में इस करार के कुछ खास वादों से पीछे हटने का निर्णय लिया था। उससे करीब सालभर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस करार से हटने की घोषणा की थी और ईरान पर फिर कई पाबंदियां लगा दी थीं। 

ईरान ने पलटवार करते हुए तीन बार कई कदम उठाये थे और करार से जुड़े साझेदारों-- ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी और रूस को धमकी दी थी कि यदि वे उसे अमेरिकी पाबंदियों से बचाने में मदद नहीं करेंगे तो वह और कदम उठा सकता है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Iran president Hassan Rouhani announces uranium enrichment will resume at fordow nuclear plant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे