लाइव न्यूज़ :

ईरान ने एक दिन में 12 बलूची कैदियों को दी फांसी, नॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिकार की बढ़ी चिंता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2022 13:12 IST

12 में से छह को नशीली दवाओं से संबंधित आरोपों में मौत की सजा सुनाई गई थी और छह को हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इसकी ना तो घरेलू मीडिया द्वारा सूचना दी गई और ना ही ईरानी अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई।

Open in App
ठळक मुद्देनॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिका के अनुसार, 2021 में ईरान में कम से कम 333 लोगों को फांसी दी गई नॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिका ने ईरान में फांसी की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर की है

पेरिस: ईरान ने अपने दक्षिण-पूर्व स्थित एक जेल में 12 कैदियों को सामूहिक रूप से फांसी दी है। एक गैर सरकारी संगठन ने मंगलवार को इस्लामिक गणराज्य में फांसी की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए ये बात कही।

नॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिकार (आईएचआर) ने कहा, ड्रग्स से संबंधित या हत्या के आरोपों में दोषी ठहराए गए 11 पुरुषों और एक महिला को सोमवार की सुबह सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के जाहेदान की मुख्य जेल में फांसी दी गई। यह जेल अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमाओं के करीब है।

रिपोर्ट में कहा गया कि जिन लोगों को फांस दी गई वे सभी बलूच जातीय अल्पसंख्यक के सदस्य थे जो ईरान में प्रमुख शियावाद के बजाय इस्लाम के सुन्नी तनाव का पालन करते हैं।

12 में से छह को नशीली दवाओं से संबंधित आरोपों में मौत की सजा सुनाई गई थी और छह को हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इसकी ना तो घरेलू मीडिया द्वारा सूचना दी गई और ना ही ईरानी अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई। फांसी दी गई महिला को उसके उपनाम से पहचाना गया। जिसे 2019 में गिरफ्तार किया गया था और वह सजायाफ्ता थी।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने लंबे समय से इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ईरान में फाँसी वहां के जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों, विशेष रूप से उत्तर-पश्चिम में कुर्द, दक्षिण-पश्चिम में अरब और दक्षिण-पूर्व में बलूच के सदस्यों को लक्षित करती है।

IHR ने कहा, "ईरान मानवाधिकारों द्वारा एकत्र किए गए डेटा से पता चलता है कि 2021 में 21 प्रतिशत बलूच कैदियों को फांसी दी गई, जबकि ईरान की आबादी में केवल 2-6 प्रतिशत ही उनका प्रतिनिधित्व है।''

ईरान में हाल ही में हुई फांसी की घटनाओं पर भी चिंता जताई गई है, क्योंकि देश के नेताओं को बुनियादी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। देश में गैरकानूनी ईरान के प्रतिरोध की राष्ट्रीय परिषद ने यह भी कहा कि सोमवार को जाहेदान में 12 लोगों को फांसी दी गई थी।

एनसीआरआई ने कहा, विरोधों का सामना कर रहे लिपिक शासन ने दमन और हत्याओं को तेज कर दिया है। फांसी में एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। IHR के अनुसार, 2021 में ईरान में कम से कम 333 लोगों को फांसी दी गई, जो 2020 की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।

टॅग्स :ईरानह्यूमन राइट्सहिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वअमेरिका ने चाबहार पोर्ट पर प्रतिबंधों से भारत को छह महीने की छूट दी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विश्वBagram airbase: अफगानिस्तान में सैन्य ठिकाना बनाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, आखिर क्यों विरोध में उतरे पाकिस्तान, चीन, ईरान और रूस

विश्वGaza Israel Conflict: हूतियों को बड़ा झटका, प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और सहयोगी इजरायली हवाई हमलों में ढेर, सना पर हवाई हमला

भारतचुनौतियों से बचाने में नहीं, उन्हें झेलने का हौसला देने में है दयालुता

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका