दुनिया का नंबर वन आतंकी था काशिम सुलेमानी, डेमोक्रेट का बचाव अमेरिका का अपमान: डोनाल्ड ट्रंप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 08:16 AM2020-01-14T08:16:15+5:302020-01-14T08:16:15+5:30

हमने सुलेमानी को मारकर अमेरिकी लोगों के मौत का बदला ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब डेमोक्रेट लोग इस हमले के विरोध में बोलकर उनका बचाव करते हैं तो यह हमारे देश का अपमान है।

iran army genral Kashim Sulemani was the world's number one terrorist, defending Democrats an insult to America: Donald Trump | दुनिया का नंबर वन आतंकी था काशिम सुलेमानी, डेमोक्रेट का बचाव अमेरिका का अपमान: डोनाल्ड ट्रंप

दुनिया का नंबर वन आतंकी था काशिम सुलेमानी, डेमोक्रेट का बचाव अमेरिका का अपमान: डोनाल्ड ट्रंप

Highlightsट्रंप ने कहा कि ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी को हमें पहले ही मार देना चाहिए था, हमने देरी की।ट्रंप ने कहा था कि ईरान के द्वारा की जा रही हिंसा से खाड़ी में शांति नहीं आएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से ईरान पर अपने बयानों से हमला कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुलेमानी दुनिया का नंबर एक आतंकी था, उसने सैकड़ों अमेरिकियों को मारा था। हमने सुलेमानी को मारकर अमेरिकी लोगों के मौत का बदला ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब डेमोक्रेट लोग इस हमले के विरोध में बोलकर उनका बचाव करते हैं तो यह हमारे देश का अपमान है।

बता दें कि पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपईरान के साथ संघर्ष के मुद्दे पर बुधवार को संबोधित करते हुए कहा था कि ईरान को हमारे साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करना चाहिए। मिसाइल हमले को लेकर ट्रंप ने कहा था कि किसी भी अमेरिकी नागरिक की मौत नहीं हुई है। हमारे सैन्य ठिकाने पर थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ है। उन्होंने कहा कि ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगातार लागू रहेंगे।

ट्रंप ने कहा कि ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी को हमें पहले ही मार देना चाहिए था, हमने देरी की। ट्रंप ने कहा था कि ईरान के द्वारा की जा रही हिंसा से खाड़ी में शांति नहीं आएगी। ट्रंप ने कहा है कि हमें मीडिल ईस्ट से तेल की जरूरत नहीं है, हम पहले से ही दुनिया के नंबर वन तेल उत्पादक हैं। 

ईरान परमाणु शक्ति बनने का सपना छोड़ दे:  ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान का परमाणु शक्ति बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। ट्रंप ने कहा कि ईरान के खिलाफ चीन, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन को अमेरिका का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी अमेरिका के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा था। उन्होंने कहा कि हमने बगदादी को भी मार दिया था।

English summary :
iran army genral Kashim Sulemani was the world's number one terrorist, defending Democrats an insult to America: Donald Trump


Web Title: iran army genral Kashim Sulemani was the world's number one terrorist, defending Democrats an insult to America: Donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे