ईरान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

By भाषा | Published: May 2, 2021 08:08 PM2021-05-02T20:08:59+5:302021-05-02T20:08:59+5:30

Iran and America agree on interchange of prisoners | ईरान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

ईरान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

तेहरान, दो मई (एपी) ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल से खबर दी है कि ईरान की जेलों में बंद पश्चिम देशों से जुड़े कैदियों को रिहा करने पर सहमति बन गई है।

सरकारी टेलीविजन चैनल ने अज्ञात अधिकारी के हवाले से रविवार को यह खबर दी।

अधिकारी के मुताबिक अमेरिका और ईरान के बीच कैदियों की अदला-बदली पर सहमति वाशिंगटन द्वारा ईरान के जब्त सात अरब डॉलर को जारी करने के एवज में बनी है। हालांकि, अमेरिका ने तत्काल इस समझौते की पुष्टि नहीं की है।

सरकारी टेलीविजन चैनल ने अधिकारी के हवाले से बताया कि ब्रिटिश-ईरानी महिला को रिहा करने के एवज में 40 करोड़ पाउंड जारी करने के समझौते पर भी सहमति बन गई है।

हालांकि, ब्रिटेन ने भी ऐसे किसी समझौते की तत्काल पुष्टि नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran and America agree on interchange of prisoners

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे