International Day for Biological Diversity: जैव विविधता के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है विश्व जैव विविधता दिवस

By मनाली रस्तोगी | Published: May 22, 2020 11:50 AM2020-05-22T11:50:48+5:302020-05-22T11:50:48+5:30

जैव विविधता मुद्दों के बारे में जागरूकता विकसित करने के लिए हर साल 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है।

International Day for Biological Diversity: World Biodiversity Day is celebrated to create awareness about biodiversity | International Day for Biological Diversity: जैव विविधता के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है विश्व जैव विविधता दिवस

22 मई को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस (फाइल फोटो)

Highlightsप्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते हुए ही अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता हैसंयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा शुरू किए गए इस दिन को 'विश्व जैव-विविधता संरक्षण  दिवस' भी कहा जाता है

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस हर साल 22 मई को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा शुरू किए गए इस दिन को 'विश्व जैव-विविधता संरक्षण  दिवस' भी कहा जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने जैव विविधता मुद्दों के बारे में जागरूकता विकसित करने के लिए इस दिन की शुरुआत की थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा साल 1993 में सबसे पहले जैविक विविधता के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया था।

साल 2000 तक ये दिवस 29 दिसंबर को आयोजित किया जाता था क्योंकि इस दिन जैव विविधता पर कन्वेंशन लागू हुआ था। मगर बाद में दिसंबर के अंत में होने वाली कई अन्य छुट्टियों से बचने के लिए इस तारीख को 29 दिसंबर से शिफ्ट करके 22 मई कर दिया गया। वैसे इस बार अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस की थीम "हमारे समाधान प्रकृति में हैं"- जो दर्शाता है कि लोग प्रकृति का हिस्सा हैं।

क्या है जैव विविधता?

जैविक विविधता को अक्सर पौधों, जानवरों और सूक्ष्मजीवों की विस्तृत विविधता के संदर्भ में समझा जाता है, लेकिन इसमें प्रत्येक प्रजाति के भीतर आनुवंशिक अंतर भी शामिल हैं। जैविक विविधता संसाधन वो स्तंभ हैं, जिन पर हम सभ्यताओं का निर्माण करते हैं। मछली लगभग 3 बिलियन लोगों को 20 प्रतिशत पशु प्रोटीन प्रदान करती है। 

ऐसे ही 80 प्रतिशत से अधिक मानव आहार पौधों द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके अलावा विकासशील देशों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 80 प्रतिशत लोग पारंपरिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए पारंपरिक पौधों पर आधारित दवाओं पर निर्भर हैं। मगर जैव विविधता के नुकसान से हमारे स्वास्थ्य सहित सभी को खतरा है। 

English summary :
National Biodiversity Day 2020 is celebrate every year on 22 May. This day started by the United Nations is also called 'World Biodiversity Conservation Day'. The day was started by the United Nations to develop awareness about biodiversity issues.


Web Title: International Day for Biological Diversity: World Biodiversity Day is celebrated to create awareness about biodiversity

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे