अवसंरचना योजना : सीनेट ने विधेयक पर चर्चा के लिए अचानक से कदम उठाया
By भाषा | Updated: July 29, 2021 11:40 IST2021-07-29T11:40:15+5:302021-07-29T11:40:15+5:30

अवसंरचना योजना : सीनेट ने विधेयक पर चर्चा के लिए अचानक से कदम उठाया
वाशिंगटन, 29 जुलाई (एपी) सीनेट ने एक हजार अरब डॉलर की राष्ट्रीय अवसंरचना योजना पर कई हफ्तों तक रुक-रुक कर चर्चा करने के बाद अब उसपर गंभीरतापूर्वक विचार करने के लिए अचानक तेज गति से कार्रवाई करते हुए मतदान किया। व्हाइट हाउस और सांसदों के द्विपक्षीय समूह की तरफ से पैकेज के बड़े प्रावधानों पर सहमति बनने के बाद इस विधेयक के पक्ष में मतदान हो सका जो राष्ट्रपति जो बाइडन के एजेंडा का अहम हिस्सा है।
बाइडन ने इस समझौते की व्याख्या इस तरह से की है कि यह दिखाएगा कि अमेरिका “बड़ी चीजें कर सकता है”। उन्होंने कहा कि इसमें लगभग एक सदी में सबसे महत्वपूर्ण दीर्घकालिक निवेश शामिल हैं जो अंतरमहाद्वीपीय रेलमार्ग या अंतरराज्यीय राजमार्ग प्रणाली के निर्माण के बराबर हैं।
बाइडन ने बुधवार रात के मतदान से पहले कहा, ‘‘यह समझौता दुनिया को संकेत देता है कि हमारा लोकतंत्र काम कर सकता है। हम एक बार फिर अमेरिका को बदलेंगे और खुद को भविष्य की तरफ ले जाएंगे।”
कई हफ्तों तक रुक-रुक कर हुई बातचीत के बाद, सीनेट में औपचारिक विचार-विमर्श शुरू करने के पक्ष में पड़े 67 मतों के साथ मिला दुर्लभ द्विदलीय समर्थन अवसंरचना पैकेज में सांसदों की बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन यह साफ नहीं है कि विधेयक को अंतिम रूप से पारित करने में पर्याप्त रिपब्लिकन साथ देंगे या नहीं।
सीनेट के नियमों के मुताबिक विधेयक पर विचार करने और अंतत: उसे पारित करने के लिए बराबर रूप से बंटे हुए 50-50 के चैंबर में 60 मतों की जरूरत होती है जिसका मतलब है कि दोनों दलों से समर्थन हासिल होना चाहिए।
मतदान का परिणाम बाइडन के अत्यंत महत्वकांक्षी 3500 अरब डॉलर के व्यय पैकेज पर अगली चर्चा के लिए मंच तय करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।