लाइव न्यूज़ :

सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी, या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या भारत का खून?, बिलावल भुट्टो ने दी धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2025 14:33 IST

बिलावल ने यह बात शुक्रवार को अपने गृह प्रांत सिंध के सुक्कुर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कही।

Open in App
ठळक मुद्देमोहनजोदड़ो सभ्यता लरकाना में है। हम इसके सच्चे संरक्षक हैं और हम इसकी रक्षा करेंगे।हम दुनिया को संदेश देंगे कि सिंधु नदी पर लूट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

इस्लामाबादः पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को स्थगित करने के भारत के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने धमकी दी कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। ‘द न्यूज’ की खबर में पूर्व विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी - या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।’’ बिलावल ने यह बात शुक्रवार को अपने गृह प्रांत सिंध के सुक्कुर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कही।

सिंधु नदी प्रांत से होकर बहती है और सिंधु घाटी सभ्यता का शहर मोहनजोदड़ो इसके किनारों पर बसा था। बिलावल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि भारत हजारों साल पुरानी सभ्यता का उत्तराधिकारी है, ‘‘लेकिन मोहनजोदड़ो सभ्यता लरकाना में है। हम इसके सच्चे संरक्षक हैं और हम इसकी रक्षा करेंगे।’’

बिलावल ने कहा कि मोदी सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्ते को नहीं तोड़ सकते। उन्होंने कहा कि ‘‘भारत सरकार ने पाकिस्तान के पानी पर अपनी नजरें टिका रखी हैं और हालात की मांग है कि चारों प्रांतों को अपने पानी की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा।’’

उन्होंने कहा कि न तो पाकिस्तान के लोग और न ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय मोदी की ‘‘युद्धोत्तेजक’’ या सिंधु नदी के पानी को पाकिस्तान से छीनने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त करेंगे। बिलावल ने कहा, ‘‘हम दुनिया को संदेश देंगे कि सिंधु नदी पर लूट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’’

पीपीपी अध्यक्ष ने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि अपनी नदी को भारतीय आक्रमण से बचाने की खातिर दृढ़ संघर्ष के लिए तैयार रहें। पाकिस्तान के सबसे युवा विदेश मंत्री रहे बिलावल ने कहा कि देश और उसके लोगों ने भारत में हाल में हुए आतंकी हमले की निंदा की, क्योंकि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद झेल रहा है। भारत ने बुधवार को इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों का स्तर कम कर दिया। यह फैसला भारत ने पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले के बाद लिया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

टॅग्स :पाकिस्तानजम्मू कश्मीरPakistan Armyआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो