जकार्ता , 4 जुलाई: इंडोनेशिया के तट पर एक नौका दुर्घटना के बाद कम से कम 70 लोग लापता हैं। यह जानकारी आज( 4 जुलाई) को जारी सरकारी आंकड़ों में दी गई है। यह हादसा कल उस समय हुआ जब केएम लेस्तरी नौका करीब 140 यात्रियों और दर्जनों वाहनों को लेकर जा रही थी। हादसा इंडोनेशिया के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप जावा के उत्तर में सुलावेसी द्वीप के पास तट से लगभग 300 मीटर दूर पर हुआ।
घटना की तस्वीरों में लोग केएम लेस्तरी नौका के कोनों पर लटके नजर आ रहे हैं। वहीं कई यात्री पानी में मदद का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय आपदा एजेंसी ने कहा कि हादसे में 29 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 41 अन्य लोग अभी भी लापता हैं। करीब 70 लोगों को बचा लिया गया है।
टेरर फंडिंग मामले में वांटेड जाकिर नाइक आज पहुंचेगा भारत, मलेशिया सरकार ने दी सूचना
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले मशहूर पर्यटक लेक सुमात्रा में एक नौका लापता हो गई थी अधिकारियों ने कल ही इसकी तलाश बंद की। इसमें करीब 160 लोग सवार थे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।