टेरर फंडिंग मामले में वांटेड जाकिर नाइक आज पहुंचेगा भारत, मलेशिया सरकार ने दी सूचना 

By पल्लवी कुमारी | Published: July 4, 2018 01:35 PM2018-07-04T13:35:38+5:302018-07-04T13:35:38+5:30

भारत सरकार ने 2017 में जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया था। 

Zakir Naik visit India today, Malaysian Cops confirmed | टेरर फंडिंग मामले में वांटेड जाकिर नाइक आज पहुंचेगा भारत, मलेशिया सरकार ने दी सूचना 

टेरर फंडिंग मामले में वांटेड जाकिर नाइक आज पहुंचेगा भारत, मलेशिया सरकार ने दी सूचना 

नई दिल्ली, 4 जुलाई: विवादित इस्लाम उपदेशक देकर हमेशा चर्चा में रहने वाले जाकिर नाइक आज भारत पहुंचने वाला है। मेलशिया सरकार ने इस बात की सूचना भारत सरकार को दी है। जाकिर नाइक पर भारत सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का आरोप  लगाया है। 

मलेशिया सरकार के मुताबिक वह जाकिर नाइक को एक प्राइवेट प्लेन में लेकर आएगी। भारत सरकार ने 2017 में जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया था। जाकिर नाइक को फिलहाल मलेशिया की नागरिकता मिली हुई है।  

जाकिर नाइक ने हाल ही में धर्म परिवर्तन को लेकर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने सलाह दी है कि किस तरह से गैर मुसलमानों को इस्लाम धर्म कुबूल करने के लिए बाध्य किया जा सकता है। नाइक ने अपना प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए ब्रिटेन में कई कंपनियां भी खड़ी की हुई हैं। 

एलजी बैजल vs केजरीवाल: जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 अहम बातें

जाकिर नाइक ने ब्रिटेन में यूनिवर्सल ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, लार्ड प्रोडक्शन इंक लिमिटेड, क्लब टीवी लिमिटेड और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की मदद से मीडिया वेंचर हैंडल करती है। 

बता दें कि इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार का आरोप था कि जाकिर अपने टीवी चैनल के माध्यम से युवाओं को गलत रास्ता दिखा रही है। उन्हें धार्मिक रुप से कट्टर बनाने की कोशिश कर रही है। एनआईए ने अपनी जांच में पाया कि उसके भाषणों के प्रभाव से केरल के 24 युवा इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए अफगानिस्तान तक चले गए थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Zakir Naik visit India today, Malaysian Cops confirmed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे