इंडोनेशिया ने दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश तेज की

By भाषा | Published: January 11, 2021 09:37 AM2021-01-11T09:37:12+5:302021-01-11T09:37:12+5:30

Indonesia accelerates search for 'black box' of crashed aircraft | इंडोनेशिया ने दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश तेज की

इंडोनेशिया ने दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश तेज की

जकार्ता, 11 जनवरी (एपी) इंडोनेशिया के ‘श्रीविजय एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश सोमवार को तेज कर दी गई। शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में 62 यात्री सवार थे।

विमान बोइंग 737-500 जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद लापता हो गया था। इसका मलबा जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता के तट के उत्तर में लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच कहीं विमान के ‘ब्लैक बॉक्स’ के सिगनल मिले हैं।

उन्होंने बताया कि उस स्थान का पता लगा लिया है, जहां पर विमान का ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट का डाटा एवं ध्वनि रिकॉर्डर) गिरा है।

‘कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर’ में पायलटों के बीच हुई बातें और ‘डेटा रिकॉर्डर’ में इलेक्ट्रॉनिक जानकारी जैसे, एयरस्पीड, ऊंचाई और ऊर्ध्वाधर त्वरण आदि दर्ज होते हैं।

इसके मिलने पर दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए इसे ‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी’ को सौंप दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indonesia accelerates search for 'black box' of crashed aircraft

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे