नेपाल में भारत के राजदूत ने कोरोना योद्धाओं के लिए काठमांडू में बने पृथक-वास केन्द्र का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: May 17, 2021 23:13 IST2021-05-17T23:13:27+5:302021-05-17T23:13:27+5:30

India's Ambassador to Nepal inaugurates a separate habitation center in Kathmandu for Corona warriors | नेपाल में भारत के राजदूत ने कोरोना योद्धाओं के लिए काठमांडू में बने पृथक-वास केन्द्र का उद्घाटन किया

नेपाल में भारत के राजदूत ने कोरोना योद्धाओं के लिए काठमांडू में बने पृथक-वास केन्द्र का उद्घाटन किया

काठमांडू, 17 मई नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना योद्धाओं के लिए काठमांडू में बने पृथक-वास केन्द्र का सोमवार को उद्घाटन किया। पृथक-वास सह हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए बने इस केन्द्र का संचालन हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) द्वारा किया जाएगा।

क्वात्रा ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ जंग में हाथ बढ़ाते हुए काठमांडू में कोरोना योद्धाओं के लिए पृथक-वास केन्द्र का उद्घाटन किया। केन्द्र का संचालन एचएसएस नेपाल द्वारा नेपाल मेडिकल एसोसिएशन, सेवा इंटरनेशनल नेपाल, अग्रवाल सेवा केन्द्र और उपकार सेवा के समन्वय में किया जाएगा।’’

भारतीय दूतावास ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि राजदूत क्वात्रा ने कोरोना योद्धाओं के लिए पृथक-वास केन्द्र का उद्घाटन किया जिसका संचालन हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस), नेपाल द्वारा नेपाल मेडिकल एसोसिएशन, सेवा इंटरनेशनल नेपाल, अग्रवाल सेवा केन्द्र और उपकार सेवा के समन्वय में किया जाएगा।

नेपाल में सोमवार को कोविड-19 से 214 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक महामारी से 5,215 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's Ambassador to Nepal inaugurates a separate habitation center in Kathmandu for Corona warriors

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे