इंडियाना पुलिस के अधिकारी की गोली लगने से मौत

By भाषा | Updated: July 8, 2021 10:11 IST2021-07-08T10:11:11+5:302021-07-08T10:11:11+5:30

Indiana Police officer shot dead | इंडियाना पुलिस के अधिकारी की गोली लगने से मौत

इंडियाना पुलिस के अधिकारी की गोली लगने से मौत

तेर्रे हाउते (अमेरिका), आठ जुलाई (एपी) पश्चिमी इंडियाना पुलिस के एक अधिकारी की बुधवार को गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तेर्रे हाउते पुलिस विभाग के सर्जेंट रयान एडमसन ने ट्विटर पर पुष्टि की कि अधिकारी की मौत हो गई है।

एडमसन ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ड्यूटी निभाते हुए हमारे एक अधिकारी को गोली लग गई। हमारे अधिकारी की मौत हो गई। हम मामले में और जानकारियां मिलने पर ब्योरे साझा करेंगे।”

पुलिस ने अधिकारी का नाम जारी नहीं किया है।

‘त्रिब्यून स्टार’ ने खबर दी कि गोलीबारी की घटना विगो काउंटी कोर्टहाउस के पीछे स्थित संघीय कार्यालय की इमारत के बाहर हुई।

एडमसन ने किसी संदिग्ध के बारे में कोई सूचना नहीं दी, न ही इस मामले में तत्काल कोई अन्य जानकारी मिल सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indiana Police officer shot dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे