भारत सरकार को हमारे जीवन की परवाह नहीं, यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा का फूटा गुस्सा- दूतावास नहीं दे रहा कोई जवाब

By अनिल शर्मा | Updated: February 24, 2022 17:08 IST2022-02-24T16:28:51+5:302022-02-24T17:08:36+5:30

यूक्रेन में अब भी हजारों छात्र फंसे हुए हैं। इस बीच यूक्रेन (Ukraine) में रह रही राजस्‍थान की एक छात्रा का वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारत सरकार और उसके यूक्रेन में दूतावास पर उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

Indian student stuck in Ukraine gets angry said Indian government does not care about our lives | भारत सरकार को हमारे जीवन की परवाह नहीं, यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा का फूटा गुस्सा- दूतावास नहीं दे रहा कोई जवाब

भारत सरकार को हमारे जीवन की परवाह नहीं, यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा का फूटा गुस्सा- दूतावास नहीं दे रहा कोई जवाब

Highlightsयूक्रेन में रह रही भारतीय छात्रा ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह हमारी रक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही हैछात्रा का कहना है कि भारतीय दूतावास कुछ जवाब नहीं दे रहा है छात्रा ने कहा कि इस परिस्थिति में भी हवाई टिकट की कीमत 60 हजार से अधिक रखी गई है

कीवः  रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यूक्रेन में अब भी हजारों छात्र फंसे हुए हैं। इस बीच यूक्रेन (Ukraine) में रह रही राजस्‍थान की एक छात्रा का वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारत सरकार और उसके यूक्रेन में दूतावास पर उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

छात्रा वीडियो में कहती नजर आ रही है कि कल ही हमारे आधे से ज्यादा बच्चे, मेरे बहुत से ग्रुपमेट्स और हमारे दोस्त कीव से घर जा रहे थे। बीच में बम ब्लास्ट हुआ तो उन लोगों को बीच में ही रोक दिया गया। और वापिस भेज दिया गया। इसके लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क कर आगे के बारे में पूछ रहे हैं तो कोई जवाब नहीं आ रहा है।

छात्रा आगे कहती है, भारतीय दूतावास कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है, कोई जवाब नहीं दे रहा है। विश्वविद्यालय कह रहा है कि तुम्हें पैनिक होने की जरूरत नहीं। तुम लोग बस क्लास आओ। उन लोगों के हमारे जीवन की कोई परवाह नहीं है। यहां तक कि भारत सरकार को भी हमारे जीवन की कोई परवाह नहीं।

गुस्सा जाहिर करते हुए छात्रा आगे कहती है कि इस परिस्थिति में भी वे हवाई टिकट की कीमत 60 हजार की हुई है। हाई क्लास परिवार के बारे में सोच सकते हैं कि वे इतनी महंगी टिकट खरीद सकते हैं लेकिन मिडिल क्लास के लोग कैसे 60 हजार की टिकट कराकर चले जाएं। इस परिस्थिति में उन्हें जबकि हमें यहां से कैसे भी निकालना चाहिए। क्योंकि यहां 20 हजार से ज्यादा छात्र हैं। छात्रा भारत सरकार से गुहार लगाते हुए कहती है कि अगर आप निकाल नहीं सकते तो कम से कम टिकट की कीमत तो कम करा सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों 242 छात्रों को यूक्रेन से भारत लाया गया। वहीं गुरुवार सुबह भी यूक्रेन से कई भारतीय नागरिक देश लौटे हैं। हालांकि अब भी कई छात्र और नागरिक वहां फंसे हुए हैं। भारत सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की कि जो जहां है सुरक्षित रहे। वहीं कई छात्रों के परिवार वाले दिल्ली स्थित यूक्रेन दूतावास पहुंचकर अपनों के बारे में पता लगा रहे हैं।

Web Title: Indian student stuck in Ukraine gets angry said Indian government does not care about our lives

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे