न्यूयार्क में कम्प्यूटरों को क्षति पहुंचाने के मामले में भारतीय छात्र को हो सकती है दस साल की सजा

By भाषा | Published: April 20, 2019 06:05 AM2019-04-20T06:05:23+5:302019-04-20T06:05:23+5:30

अमेरिका के न्यूयार्क राज्य की राजधानी अल्बानी स्थित एक कालेज में एक भारतीय छात्र ने 58 हजार डालर से अधिक मूल्य के 50 से अधिक संरक्षित कम्प्यूटरों को ‘‘यूएसबी किलर’’ उपकरण का इस्तेमाल कर जानबूझ कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में गलती स्वीकार कर ली है ।

Indian student may be punished for 10 years in New York for damaging computers | न्यूयार्क में कम्प्यूटरों को क्षति पहुंचाने के मामले में भारतीय छात्र को हो सकती है दस साल की सजा

न्यूयार्क में कम्प्यूटरों को क्षति पहुंचाने के मामले में भारतीय छात्र को हो सकती है दस साल की सजा

अमेरिका के न्यूयार्क राज्य की राजधानी अल्बानी स्थित एक कालेज में एक भारतीय छात्र ने 58 हजार डालर से अधिक मूल्य के 50 से अधिक संरक्षित कम्प्यूटरों को ‘‘यूएसबी किलर’’ उपकरण का इस्तेमाल कर जानबूझ कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में गलती स्वीकार कर ली है ।

छात्र वीजा पर अमेरिका में रह रहे 27 वर्षीय विश्वनाथ अकुथोटा को इस साल फरवरी में उत्तर कैरोलीना में गिरफ्तार किया गया था । इसके बाद से वह हिरासत में हैं। विश्वनाथ को दस साल तक की सजा हो सकती है और ढाई लाख डालर तक का जुर्माना हो सकता है । अमेरिका के अधिवक्ता ग्रांट जैकीथ ने कहा कि उसने इस हफ्ते गलती स्वीकार कर ली है कि उसने द कालेज आफ सेंट रोज के कंम्प्यूटरों को नुकसान पहुंचाया है । अकुथोटा को इस साल अगस्त में सजा सुनाया जाएगा और उसे दस साल की सजा हो सकती है।

उसने स्वीकार किया कि 14 फरवरी को उसने ‘‘यूएसबी किलर’’ उपकरण 66 कंम्प्यूटरों में लगाया था । उसने यह भी स्वीकार किया कि उसकी इस कार्रवाई से 58 हजार 470 डालर का नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई के लिए मुआवजा कालेज को देने को तैयार है। भाषा रंजन उमा उमा

Web Title: Indian student may be punished for 10 years in New York for damaging computers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे