भारतीय नाविक ने संयुक्त अरब अमीरात में जीता 7.45 करोड़ रुपये का लकी ड्रॉ

By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:09 IST2021-07-15T19:09:34+5:302021-07-15T19:09:34+5:30

Indian sailor wins lucky draw worth Rs 7.45 crore in UAE | भारतीय नाविक ने संयुक्त अरब अमीरात में जीता 7.45 करोड़ रुपये का लकी ड्रॉ

भारतीय नाविक ने संयुक्त अरब अमीरात में जीता 7.45 करोड़ रुपये का लकी ड्रॉ

दुबई, 15 जुलाई संयुक्त अरब अमीरात के एक लकी ड्रॉ में एक भारतीय नाविक ने 7.45 करोड़ रुपये की राशि जीत ली। मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबर से यह जानकारी मिली।

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी गणेश शिंदे (36) ने यहां पहुंचने से पहले 16 जून को आधिकारिक दुबई ड्यूटी फ़्री मिलेनियम मिलेनियर और फाइनेस्ट सरप्राइज ड्रॉ वेबसाइट से जैकपॉट टिकट खरीदा था।

शिंदे ब्राजील की एक कंपनी के लिए नाविक का काम करते हैं और वह दुबई और रियो डी जिनरियो के बीच आते-जाते रहते हैं और दुबई में इसके लिए ट्रांजिट ठहराव है।

यहां आने पर उन्हें पता चला कि वह यह जैकपॉट जीत गए हैं। उन्होंने गल्फ न्यूज को बताया, ‘‘ यह अविश्वसनीय है। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा। यह एक बड़ा अवसर है और मैं काफी खुश हूं और दुबई ड्यूटी फ़्री का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं जल्द ही वहां जाऊंगा।’’

शिंदे ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से नियमित तौर पर लॉटरी खरीद रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस धन से कार, अपार्टमेंट खरीदना चाहते हैं तथा बच्चों की शिक्षा के लिए धन बचाकर रखना चाहते हैं। मिलेनियम मिलेनियर लकी ड्रॉ की शुरुआत 1999 में हुई थी और वह इसके 181वें भारतीय विजेता हैं। खबर के मुताबिक दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलेनियर लकी ड्रॉ का टिकट सबसे ज़्यादा भारतीय नागरिक खरीदते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian sailor wins lucky draw worth Rs 7.45 crore in UAE

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे