सिंगापुर में भारतीय रेस्तरां पर कोविड नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया गया
By भाषा | Updated: May 5, 2021 19:59 IST2021-05-05T19:59:29+5:302021-05-05T19:59:29+5:30

सिंगापुर में भारतीय रेस्तरां पर कोविड नियम तोड़ने पर जुर्माना लगाया गया
सिंगापुर, पांच मई सिंगापुर में दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसने वाले एक मशहूर रेस्तरां पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू नियमों को तोड़ने के लिए बुधवार को 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
मीडिया की खबर के अनुसार, रेस्तरां ने एक जन्मदिन की दावत का आयोजन किया था जिसमें 40 लोगों ने शिरकत की थी।
सिंगापुर में 1974 से संचालित हो रही ‘बनाना लीफ अपोलो’ रेस्तरां श्रृंखला को कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के दो आरोपों में दोषी पाया गया।
जिला न्यायाधीश एन चेंग थियाम ने सज़ा सुनाते समय इसी तरह के तीन आरोपों पर विचार किया।
चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, ये आरोप पिछले साल 12 सितंबर को रेस्तरां में 40 लोगों को जुटने की इजाजत देने और उनमें से कुछ को भाषण देने की अनुमति देने से संबंधित हैं।
उप लोक अभियोजक स्टेफनी कोह ने कहा कि यह "एक गंभीर उल्लंघन" है जो चार घंटे तक चला और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।