ब्रिटेन की भारतवंशी सांसद ने मानसिक कारणों से संसदीय कार्यों से दूरी बनाई
By भाषा | Updated: May 25, 2021 16:58 IST2021-05-25T16:58:18+5:302021-05-25T16:58:18+5:30

ब्रिटेन की भारतवंशी सांसद ने मानसिक कारणों से संसदीय कार्यों से दूरी बनाई
लंदन, 25 मई ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे युवा सांसद भारतवंशी नादिया व्हिटोम ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि मानसिक स्वास्थ्य कारणों के चलते वह अपने संसदीय कार्य से ‘‘कई हफ्तों’’ के लिए दूर रहेंगी।
नादिया (24) के पिता पंजाबी हैं, उनका जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है और वह अपने जन्म स्थान मध्य इंग्लैंड के नाटिंघम से विपक्षी लेबर पार्टी की प्रतिनिधि हैं।
नादिया ने कहा कि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चल रहे संघर्ष के बारे में खुलकर बोलने का फैसला किया है ताकि अन्य लोगों को भी ऐसे मुद्दों के बारे में बोलने में मदद मिल सके।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हाल के कुछ महीनों से मैं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से लगातार जूझ रही हूं। अब तक तो मैं सांसद के तौर पर अपने पूर्णकालिक काम के साथ संतुलन बनाने का प्रयास कर रही थी। दुर्भाग्य से अब यह संभव नहीं है और मेरे चिकित्सक ने कहा है कि सेहत में सुधार की खातिर मुझे कई हफ्तों के अवकाश की आवश्यकता होगी।’’
सांसद ने बताया कि वह पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी) से पीड़ित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।