यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति को छह महीने के सुधारात्मक प्रशिक्षण की सजा

By भाषा | Updated: September 1, 2021 17:48 IST2021-09-01T17:48:35+5:302021-09-01T17:48:35+5:30

Indian-origin man sentenced to six months' remedial training for sexual assault | यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति को छह महीने के सुधारात्मक प्रशिक्षण की सजा

यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति को छह महीने के सुधारात्मक प्रशिक्षण की सजा

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शख्स को अपने एक दोस्त का यौन उत्पीड़न करने के मामले में बुधवार को कम से कम छह महीने के सुधारात्मक प्रशिक्षण की सजा सुनाई गई। देश में गंभीर अपराध करने वाले 21 साल से कम उम्र के लोगों के लिए ऐसी, पुनर्वास कार्यक्रम वाली सजा का प्रावधान है। हरि किशन बालकृष्णन (20) को इस साल के शुरु में दोस्त का यौन उत्पीड़न करने और उसकी अश्लील फिल्म बनाने का दोषी ठहराया गया था। सजा सुनाते समय छेड़छाड़ के एक अन्य आरोप पर भी विचार किया गया। बालकृष्णन ने पिछले साल सात सितंबर को अपराध किया था। ‘द टुडे’ अखबार की खबर के अनुसार, बालकृष्णन ने 23 वर्षीय दोस्त की सात वीडियो क्लिप उस वक्त बनाई जब वह नशे में और निर्वस्त्र था। हालांकि उसने वीडियो क्लिप हटा दी थीं जिन्हें पुलिस ने बाद में फोरेंसिक जांच के दौरान प्राप्त किया। डिस्ट्रिक्ट जज मे मेसेनास की अदालत ने यह सजा सुनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin man sentenced to six months' remedial training for sexual assault

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे