भारतीय नौसेना को बोइंग से 11वां पी8आई विमान मिला

By भाषा | Updated: October 18, 2021 20:49 IST2021-10-18T20:49:20+5:302021-10-18T20:49:20+5:30

Indian Navy receives 11th P8i aircraft from Boeing | भारतीय नौसेना को बोइंग से 11वां पी8आई विमान मिला

भारतीय नौसेना को बोइंग से 11वां पी8आई विमान मिला

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर भारतीय नौसेना को अमेरिका स्थित वैमानिकी कंपनी बोइंग से पनडुब्बी रोधी 11वां युद्धक विमान पी-8आई प्राप्त हो चुका है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक बयान में दी गई।

रक्षा मंत्रालय ने पहले 2009 में आठ पी-8आई विमानों के लिए करार किया था। बाद में, 2016 में इसने चार अतिरिक्त पी-8आई विमानों के लिए सौदे पर हस्ताक्षर किए।

बयान में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्रालय द्वारा चार अतिरिक्त विमानों के लिए 2016 में किए गए सौदे के तहत प्राप्त होने वाला यह तीसरा विमान है।’’

इसमें कहा गया कि शानदार समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं से लैस इस विमान को आपदा राहत और मानवीय अभियानों में मदद के लिए भी तैनात किया गया है।

भारतीय नौसेना को पिछले साल नवंबर में नौवां पी-8आई विमान और इस साल जुलाई में 10वां पी-8आई विमान मिला था।

बयान में कहा गया कि टोही विमान भारतीय नौसेना के बेड़े का एक अभिन्न अंग है और 2013 में इसे शामिल किए जाने के बाद से 30,000 घंटों से अधिक की उड़ान भर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Navy receives 11th P8i aircraft from Boeing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे