Russia vs Ukraine: जरूरी न हो तो जल्द छोड़ दें यूक्रेन- भारतीय दूतावास ने छात्रों, नागरिकों को दी सलाह; कहा एम्बैसी के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर से लें अपडेट

By आजाद खान | Published: February 21, 2022 07:52 AM2022-02-21T07:52:14+5:302022-03-03T00:30:03+5:30

Russia vs Ukraine: साल 2020 के एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, यूक्रेन में लगभग 18,000 भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे थे।

Indian embassy advised citizens students leave Ukraine soon if not necessary said updates from embassy Facebook page website Twitter | Russia vs Ukraine: जरूरी न हो तो जल्द छोड़ दें यूक्रेन- भारतीय दूतावास ने छात्रों, नागरिकों को दी सलाह; कहा एम्बैसी के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर से लें अपडेट

Russia vs Ukraine: जरूरी न हो तो जल्द छोड़ दें यूक्रेन- भारतीय दूतावास ने छात्रों, नागरिकों को दी सलाह; कहा एम्बैसी के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर से लें अपडेट

Highlightsभारतीय दूतावास ने जरूरी नहीं होने पर यूक्रेन जल्द छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास ने आम लोगों और छात्रों से "व्यवस्थित ढंग से और समय से प्रस्थान करने" की बात कही है। भारतीय छात्रों को दूतावास के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर से अपडेट रहने की सलाह दी गई है।

Russia vs Ukraine: यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को एक ताजा परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा कि यदि उनका प्रवास जरूरी नहीं है तो वे अस्थायी रूप से देश छोड़ दें। साथ ही भारत ने यूक्रेन में दूतावास कर्मियों के परिवार के सदस्यों से वापस घर लौटने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को भारत लौटने को कहा गया है। यूक्रेन संकट को लेकर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से जुड़े देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है। 

क्या कहा है दूतावास ने

दूतावास ने कहा, ‘‘यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक, जिनका प्रवास आवश्यक नहीं है, और सभी भारतीय विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।’’ इस पर दूतावास ने आगे कहा कि यूक्रेन से ‘‘व्यवस्थित ढंग से और समय से प्रस्थान करने’’ के लिए उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानें और चार्टर उड़ानें ली जा सकती हैं। 

छात्रों दूतावास के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर से अपडेट लें-भारतीय दूतावास

दूतावास इस पर आगे बोला, ‘‘भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों संबंधी सूचना के लिए संबंधित अनुबंधकर्ताओं से भी संपर्क करें और किसी भी अद्यतन जानकारी के लिए दूतावास के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर पर दी जा रही सूचनाओं को देखते रहें।’’ 

18,000 भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे है यूक्रेन में

वर्ष 2020 के एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार यूक्रेन में सीमित संख्या में प्रवासी भारतीयों की मौजूदगी थी और उस देश में लगभग 18,000 भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे थे। अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन की सीमा के निकट सैनिकों के जमावड़े के लिए रूस की आलोचना कर रहे हैं। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंकाओं के बीच अमेरिका अपने सहयोगियों की मदद करने के लिए पहले ही यूरोप में अतिरिक्त सैनिक भेज चुका है।

Web Title: Indian embassy advised citizens students leave Ukraine soon if not necessary said updates from embassy Facebook page website Twitter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे