प्रिंस विलियम के ‘इको आस्कर्स’ में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे भारतीय प्रतियोगी

By भाषा | Updated: October 10, 2021 17:25 IST2021-10-10T17:25:28+5:302021-10-10T17:25:28+5:30

Indian contestants to digitally attend Prince William's 'Echo Oscars' | प्रिंस विलियम के ‘इको आस्कर्स’ में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे भारतीय प्रतियोगी

प्रिंस विलियम के ‘इको आस्कर्स’ में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे भारतीय प्रतियोगी

लंदन, 10 अक्टूबर तमिलनाडु की 14 वर्षीय स्कूली छात्रा की सौर ऊर्जा से चलने वाली इस्त्री ठेला परियोजना और दिल्ली के उद्यमी की कृषि अपशिष्ट पुनर्चक्रण अवधारणा प्रिंस विलियम्स अर्थशॉट पुरस्कार के लिए 15 प्रतियोगियों में शामिल होगी। इस पुरस्कार को ‘‘इको ऑस्कर्स’’ के नाम से भी जाना कहा जाता है।

सौर ऊर्जा से चलने वाले इस्त्री ठेला अवधारणा के साथ विनीशा उमाशंकर और फसल की पराली को बिक्री योग्य जैव-उत्पादों में बदलने की सस्ती तकनीक वाले विद्युत मोहन का मुकाबला दुनिया भर से पुरस्कार के लिए अंतिम दौर में पहुंचने वालों से होगा। ये प्रतियोगी इस समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे।

दिसंबर 2019 में विलियम - ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज द्वारा शुरू किये गए अर्थशॉट पुरस्कार के पांच विजेताओं में से प्रत्येक को 10 लाख पाउंड प्राप्त होंगे।

अर्थशॉट प्राइज ने रविवार को घोषणा की, ‘‘वास्तव में एक वैश्विक कार्यक्रम होगा जो लंदन को दुनिया भर के फाइनलिस्ट और विजेताओं से जोड़ेगा, जो हमारे ग्रह के लिए काम कर रहे अविश्वसनीय वैश्विक समुदाय को सामने लाएगा।’’

लंदन के एलेक्जेंड्रा पैलेस में एक घंटे का समारोह का प्रसारण अगले रविवार 17 अक्टूबर को बीबीसी और डिस्कवरी चैनल के फेसबुक पेज पर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian contestants to digitally attend Prince William's 'Echo Oscars'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे