भारतीय मूल की कनाडाई सांसद ने भारतीय युवक की हत्या की निंदा की

By भाषा | Published: September 9, 2021 05:29 PM2021-09-09T17:29:32+5:302021-09-09T17:29:32+5:30

Indian-Canadian MP condemns killing of Indian youth | भारतीय मूल की कनाडाई सांसद ने भारतीय युवक की हत्या की निंदा की

भारतीय मूल की कनाडाई सांसद ने भारतीय युवक की हत्या की निंदा की

टोरंटो, नौ सितंबर कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में एक भारतीय युवक की हत्या की घटना की निंदा करते हुए भारतीय मूल की एक कनाडाई सांसद ने कहा कि इस देश में नफरत, हिंसा और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है और इन बुराइयों को मिटाने लिए संघर्ष जारी रहना चाहिए।

रविवार को ट्रूरो शहर के एक अपार्टमेंट में प्रभजोत सिंह खत्री (23) की हत्या कर दी गयी। संदेह है कि नस्ली नफरत की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। खत्री एक टैक्सी सर्विस कंपनी और दो रेस्तरां में काम करता था। वह 2017 में पढ़ाई के लिए कनाडा आया था।

ब्रम्प्टन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू (53) ने कहा, ‘‘ मेरी संवेदना नोवा स्कोटिया के ट्रूरो में मार दिये गये प्रभजोत सिंह खत्री के परिवार एवं उनके प्रियजनों के प्रति है। यह नफरत का अस्वीकार्य कृत्य है। ’’

सांसद ने कहा, ‘‘ नफरत, ऑनलाइन नफरत, हिंसा एवं नस्लाद की हमारे देश में कोई जगह नहीं है और हमें उन्हें मिटाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए।’’

सीबीसी कनाडा की एक खबर के अनुसार, पुलिस प्रभजोत के मामले को हत्या के मामले के तौर पर ले रही है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-Canadian MP condemns killing of Indian youth

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे